भिड़ा गया था दो आतंकियों से वो – राइफल छीनने की भी कोशिश की… पहलगाम में मारे गए सैयद हुसैन ने

by

पहलगाम में आतंकवादी हमले में एक कश्मीरी युवक की भी जान चली गई. उसकी पहचान सैयद हुसैन शाह के रूप में हुई है। पहलगाम के पास अशमुकाम का रहने वाला सैयद हुसैन शाह घोड़े चलाने का काम करता था। पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता था। उसके पिता सैयद हैदर शाह ने एएनआई को बताया कि मंगलवार को हमले वाले दिन भी वह पहलगाम घोड़े चलाने के लिए गया था। तीन बजे उन्हें पता चला कि बैसरन में हमला हो गया है।

उन्हीनों बताता की  हमने उसे फोन किया तो वो स्विच ऑफ आया. बाद में साढ़े 4 बजे फोन ऑन हुआ. हम फोन करते रहे. फोन किसी ने नहीं उठाया. फिर थाने में गए. वहां एक रिपोर्ट लिखाई. फिर हम घर आए. बाद में पता चला कि हमला हो गया. हमारे लड़के ने जाकर देखा तो वह अस्पताल में था. वह घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था। रुंधे गले से सैयद हैदर शाह ने कहा कि जान चली गई. वो चला गया तो अब किसी से क्या कहें. हमें इंसाफ चाहिए। उन्होंने (आतंकवादियों ने) ऐसा क्यों किया? बेगुनाह था वो, बेगुनाह मारा गया।

आतंकियों से भिड़ गया था हुसैन :  एक अखवार को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि सैयद हुसैन शाह अपने घोड़े पर टूरिस्ट्स को घुमाने के लिए बैसरन गया था. हमले के वक्त वह वहीं पर मौजूद था. आतंकी जब गोलियां चलाकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे तो उसने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. उसने कहा कि ये कश्मीर के मेहमान हैं. मासूम हैं. उन्हें मत मारो. आतंकियों ने उसकी एक न सुनी. इस पर वह एक आतंकवादी से भिड़ गया और उसकी राइफल छीनने की कोशिश की. इस पर हमलावर ने उसे गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।

दो आतंकवादी पाकिस्तानी

बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि 3 से 4 आतंकवादियों ने AK-47 राइफलों से लगातार फायरिंग की थी. हमले में शामिल दो आतंकवादी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि वो पाकिस्तानी थे. अन्य दो स्थानीय आतंकवादी बताए जा रहे हैं. इनके नाम आदिल और आसिफ हैं. ये दोनों बिजबेहरा और त्राल इलाके के रहने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकवादियों ने बॉडी कैमरा पहना हुआ था. हमले की पूरी घटना को रिकॉर्ड किया गया है. NIA ने मौके पर पहुंचकर गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. फॉरेंसिक टीम गोलियों के खोखे और अन्य अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रक्कड़ में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए मिली एफसीए क्लीयरेंस : बेहतर एयर कनेक्टिविटी से मिलेगा पर्यटन को बूस्ट, आपात स्थितियों में भी मिलेगी मदद

धर्मशाला, 30 अगस्त। धर्मशाला के रक्कड़ में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत पहले चरण की स्वीकृति मिल गई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह जानकारी...
article-image
पंजाब

सिद्धू दो दिन के पुलिस रिमांड पर : मोहाली पुलिस ने इसी मामले में एक पत्रकार को नामजद कर किया गिरफ्तार

मोहाली : मोहाली पुलिस ने बीती रात निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू को जबरन वसूली के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। सिद्धू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

9,042 करोड़ की राशि मांगी सीएम सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर : आपदा पश्चात आवश्यकता आकलन  के तहत

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 2023-24 के लिए आपदा पश्चात आवश्यकता आकलन  के तहत 9,042 करोड़ रुपये जारी करने...
article-image
पंजाब

ओवरलोड टिप्परों से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

गढ़शंकर, 31 अगस्त: गढ़शंकर नंगल रोड पर पिछले काफी समय से ओवरलोडेड टिप्परों की लगातार आवाजाही से जहां आम राहगीर परेशान हैं, वहीं आसपास के गांवों के लोगों को भी इन ओवरलोडेड टिप्परों के...
Translate »
error: Content is protected !!