भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अपने आप से की जाए शुरुआत: एस.एस.पी. विजिलेंस राजेश्वर सिंह सिद्धू

by

 नौजवानों के सहयोग से रोकी जा सकती है भ्रष्टाचार की बुराई: ए.डी.सी

होशियारपुर, 29 अक्टूबर :   विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से विजिलेंस जागरुकता सप्ताह संबंधी ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति’ थीम के अंतर्गत आज स्वामी सर्वानंद गिरी रिजनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी होशियारपुर में सेमीनार करवाया गया। इस सेमीनार में एस.एस.पी विजिलेंस राजेश्वर सिंह सिद्धू ने मुख्य मेहमान के तौर पर व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान अलग-अलग वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में प्रचलित भ्रष्ट कार्रवाई की असरदार रोकथाम के लिए बेझिझक सभी को आगे आना चाहिए ताकि इस सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सके। इस दौरान रिजनल सेंटर के स्टाफ, विद्यार्थियों के अलावा व अलग-अलग स्कूलों के 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

                एस.एस.पी राजेश्वर सिंह सिद्धू ने समागम के दौरान मौजूद सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, आम लोगों व सामाजिक प्रतिनिधियों आदि को भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अपने आप से शुरुआत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रण लें कि वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का हिस्सा नहीं बनेंगे और इस तरह की कार्रवाई सामने आने पर समर्थ अथारिटी को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि जिंदगी के हर क्षेत्र में नेक नियत व विधि विधान का पालन करते हुए सभी कार्य ईमानदारी व पूरी पारदर्शिता के साथ मुकम्मल किए जाएं ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

       अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि देश, समाज व सिस्टम को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई के प्रति आवाज बुलंद की जाए। उन्होंने कहा कि इस बुराई को पूरी तरह से खत्म करने में विद्यार्थियों व नौजवान वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त योग्य नहीं है, जिसके खात्मे के लिए सभी वर्गों को अपना योगदान डालना चाहिए।

                सेमीनार को संबोधित करते हुए डी.एस.पी विजिलेंस मनीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के सहयोग से इस सामाजिक बुराई को सुचारु ढंग से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी इस तरह की कार्रवाई उनके ध्यान में आती है, तो वे विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1000, एंटी क्रप्शन लाइन नंबर 95012-00200, वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in या विजिलेंस ब्यूरो के नजदीकी कार्यालय में इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाते हुए इसके खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया। इस मौके पर एस.पी मेजर सिंह, एस.पी मनोज ठाकुर, सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, कैंपस डायरेक्टर आर.एस. बैंस व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज के एनएसएस युनिट व रैड रिवन कलब के सदस्यों ने लोगो को मासक वितरित किए

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में चल रहे एनएसएस युनिट व रैड रिवन कलब दुारा डायरेकटर युवा सेवाएं पंजाब के निर्देश तहत कोविड 19 संबंधी जागरूकता कैंप लगाया। कैंप दौरान विधार्थियों ने अध्यापकों...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में विश्व वातावरण दिवस वैबीनार करवाया एवं पौधे लगाए

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के लाइफ साइंस विभाग ने प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुवाई में विश्व वातावरण दिवस मनाते हुए वैबीनार करवाया एवं कालेज कैंप में पौधे...
article-image
Uncategorized , पंजाब

पंजाब में कांग्रेस-आप का गंठबंधन पर संकट के बादल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वडिंग बोले- हम सभी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी

चंडीगढ़ : भाजपा  को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने 26 से अधिक दलों ने इंडी गठबंधन बनाया है। लेकिन इनके बीच तालमेल बनाना मुश्किल होता जा रहा है। इन दलों के बीच राज्य...
article-image
पंजाब

टीचर ने छात्र को कार के बोनट पर लटकाकर 10 किमी तक घुमाया : कार से कूदकर अपनी जान बचाई,

कपूरथला : सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव शालापुर बेट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने छात्र को कार के बोनट पर लटकाकर 10 किमी तक...
Translate »
error: Content is protected !!