सरकारी अदारो में जनता को मिलेगा सम्मान
गढ़शंकर : हलका विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने दूसरा बार विधायक चुने जाने पर विभिन्न गांवों के दौरे कर ग्रामीण निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स. रौड़ी ने कहा कि हलके के लोगों के सरकारी अदारों में काम बिना भेदभाव एवं सिफारिश से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी किसी से रिश्वत की मांग करता है तो वह इसकी सूचना उन्हें तुरंत प्रदान करें।
विधायक स. रौड़ी ने बकापुर, पनाम, सिकंदरपुर, रुडक़ी खास, अलीपुर, गोलेवाल, सिंबली, धमाई, समुंदड़ा, बगवाई, इब्राहिमपुर एवं गांव रामगढ़ झूंगियां का दौरा किया।
इस मौके पर सरपंच बलदीप सिंह, राजकुमार पनाम, रेवल सिंह सोढी, जरनैल सिंह धमाई, गुरमेल सिंह बागवाई, दीप रंगीला, कीमती सिंह, सुदर्शन सिंह, बलविन्द्र कूलेवाल, नरेन्द्र सिंह चक्क सिंघा, फुटबाल कोच मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह थियाड़ा तथा मेजर सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।
भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जुटी आप सरकार : विधायक रौड़ी
May 26, 2022