गढ़शंकर, 19 अप्रैल : पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ गढ़शंकर अधीन रोडमजारा दाना मंडी का निरीक्षण कर गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने हाजिर किसानों व आढ़तियों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकांश ने गेहूं की खरीद पर संतोष जताया। लेकिन गेहूं की लिफ्टिंग की कम रफ्तार के बारे में बताया। जिस पर डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को मंडी से लिफ्टिंग की गति तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व आढ़ती मौजूद थे।
मंडी में किसानों व आढ़तियों को नहीं होने देंगे परेशानी : रौड़ी
Apr 19, 2023