मंत्री राजेश धर्मानी ने डंगार स्कूल में अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ :

by

एएम नाथ। बिलासपुर :6 अगस्त : राजिकय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता ( भराड़ी जोनल) शुरू हुई। प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा, मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य रूप से शिरकत की।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 23 स्कूलों के 310 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर राजेश धर्मानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है। शिक्षकों से भी अपेक्षाएं हैं कि बच्चे पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करें। खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चे टीम वर्क के तौर पर बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसे जब कई स्कूलों के बच्चे एक साथ मिलकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं तो नए नए दोस्त बनते हैं और एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। बच्चों का दायरा बढ़ेगा तो स्वभाविक है कि बच्चे नया सीखेंगे।
धर्माणी ने कहा कि हिमाचल में शिक्षा के स्तर में बेहद विकास हुआ है। लेकिन अभी भी कई तरह से सुधार करने के आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में घट रही विद्यार्थीओं की संख्या पर गौर किया जा रहा है। दुख की बात है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ग्राफ अन्य राज्यों की तुलना में नीचे गिरा है। सभी अध्यापकों को इस विषय पर गंभीर होने की आवश्यकता है
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है
लेकिन जब शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता की जब जांच होती है तो नतीजे अनुकूल नही दिखते हैं।
कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रतिभाओं की खोज कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा रहा है। सरकार ने विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को मिलने वाले डाइट मनी और यात्रा प्रावधानों में वृद्धि की है। खिलाड़ियों के लिए स्कूल स्तर पर डाइट मनी को दुगनाकर किया हैं वहीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी को 240 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, जिला स्तरीय खेल आयोजनों के लिए 300 रुपये और खंड स्तरीय आयोजनों के लिए 240 रुपये किया गया है। प्रदेश से बाहर आयोजित होने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी को 500 रुपये किया गया है। इसके अतिरिक्त खेल छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रारंभिक शिक्षा स्तर तक 250 रुपये तथा अन्यों को 400 रुपये की डाइट मनी का प्रावधान किया गया है।
इस मौके पर प्रधानचार्य रेखा शर्मा सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार : सीबीआई द्वारा दिल्ली की शराब नीति को लेकर कोर्ट में किए दावों का केजरीवाल ने किया खंडन

नई दिल्ली । शराब घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें भूमिका को लेकर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नकली एसएचओ ने 326 के आरोपी छोड़ने के लिए 35 हजार , असली एसएचओ के पास पहुंचा कहा आरोपी छोड़ दो पैसे दे दिए …फिर नकली एसएचओ की खुली पोल

गढ़शंकर, 21 सितंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एस. एच. ओ. थाना गढ़शंकर के नाम पर लोगों से फोन पर पैसे मांगने वाले नकली एस. एच..ओ. को साथी सहित गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना की प्रभजोत कौर को जिला प्रशासन ने दिया गरिमा सम्मान

ऊना, 24 नवंबरः उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज ऊना के वार्ड नंबर 4 की निवासी प्रभजोत कौर को गरिमा सम्मान प्रदान किया। डीसी ने गरिमा सम्मान के तहत प्रभजोत को प्रशस्ति पत्र, शॉल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अजय मलिक ने शिमला संसदीय क्षेत्र के व्यय नोडल अधिकारियों से ली सभी प्रबंधों की जानकारी : भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक ने कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

शिमला 09 मई – लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर 4-शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी अजय मलिक को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अजय मलिक ने आज यहाँ...
Translate »
error: Content is protected !!