हिमाचल के हाउसिंग सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को मंत्री राजेश धर्मानी ने किया आमंत्रित

by
श्री श्री रविशंकर से मुलाकात कर हिमाचल में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के समाधान पर किया मंथन
रोहित भदसाली। बिलासपुर 12 अक्टूबर :  प्रदेश सरकार में नगर नियोजन आवास तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर है । इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों में 10 से अधिक विभिन्न बैठक में भाग लिया इसके अतिरिक्त इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलुरु, इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी ऑफ सिटिजन सर्विसिज निदेशालय का दौरा सहित कई कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की।
उन्होंने कर्नाटक में हिमाचल प्रदेश के हाउसिंग परियोजनाओं में निवेश करने के लिए कर्नाटक सरकार और विभिन्न कंपनी के सीईओ से मुलाकात कर आमंत्रित किया।
उन्होंने बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि हिमाचल में हाउसिंग क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और यहां पर निवेश करने से निवेशकों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के समाधान पर मंथन किया इसके अतिरिक्त हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में इको विलेज स्थापित करने का न्योता दिया।
उन्होंने कर्नाटक सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय के मंत्री एम सी सुधाकर और विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर हिमाचल में स्किल अपग्रेडेशन और कॉर्पोरेट प्लेसमेंट के संबंध में हिमाचल सरकार के साथ एमओयू करने पर अपनी मंशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास और जॉब प्लेसमेंट के मध्य एक बड़े अंतर को कम करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है जिससे हिमाचल के युवाओं को आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार मिल सकें।
उन्होंने इस अवसर पर पेन इंडिया स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने वाली टीमलीज कंपनी के सीईओ से मुलाकात की और हिमाचल के युवाओं के स्किल अपग्रेडेशन और देश के विभिन्न कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसेज जाकर संस्थान के कार्य प्रणाली को देखा और संस्थान के सहयोग से प्रदेश के आईआईटी संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ रिसर्च को भी बढ़ावा देने के लिए सहयोग मांगा।
राजेश धर्मानी ने कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास और आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल मुलाकात किया इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में
आईटीआई अपग्रेडेशन प्रॉसेस में मौजूदा कोर्सेज को फिर से डिजाइन करना, नए कोर्सेज शुरू करना और मार्केट के मांग के अनुसार शॉर्ट टर्म कोर्सेज को शुरू करने में सहयोग मांगा जिसे हिमाचल के विभिन्न आईटीआई और अन्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों को अतिरिक्त एज मिल सके जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंत्री से हिमाचल के फार्मेसी के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे बच्चों और फैकेलिटी के एक्सपोजर विजिट पर चर्चा की ताकि हिमाचल के फार्मेसी विद्यालयों में पढ़ा रहे अध्यापकों और फार्मेसी के बच्चों को बेंगलुरु के फार्मेसी संस्थानों में एक्सपोजर विजिट का मौका मिले जिससे वह यहां के कार्य प्रणाली को देखें और यहां की कार्यप्रणाली को अपने संस्थानों में अप्लाई कर सके।
मंत्री राजेश धर्मानी ने विभिन्न प्रयोजनों के लिए बायो डीजल को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलुरु के कुलपति और बायो डीजल एनर्जी के अध्यक्ष के साथ मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहे विशेष प्रयासों के बारे में अवगत कराया इसके अतिरिक्त हिमाचल में बायोडीजल एनर्जी और ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलुरु द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों का सहयोग हिमाचल को उपलब्ध करवाने के लिए संस्थान के कुलपति साथ बातचीत की।
उन्होंने गुरुवार को कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी ऑफ सिटिजन सर्विसिज निदेशालय का दौरा कर सिटिजन सर्विसिज सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बंगलूरू में सिटीजन सर्विस सेवा के तहत दी जा रही 850 सेवाओं की जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी आईटी के माध्यम से बहुत सारी सिटिजन सर्विसेज उपलब्ध करवाई जा रही है मगर अब कर्नाटक की तर्ज पर हिमाचल में भी ई सेवाओं का दायरा को बढ़ाया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , हिमाचल प्रदेश

मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए ए.ए.आई तथा प्रदेश सरकार के मध्य संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली :  जिला मण्डी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पत्रकार रामपाल भारद्वाज की माता का देहांत : अंतिम संस्कार में समाजिक, राजनीतिक व धर्मिक संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि हुए शामिल

गढ़शंकर : पत्रकार और समाज सेवी रामपाल भारद्वाज की माता मदन कांता का कल देर रात देहांत हो गया। वह कुछ दिनों से डीएमसी लुधियाना में इलाज के लिए उपचाराधीन थी। कल शाम को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना विस के 13 स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 43.18 लाख स्वीकृतः सत्ती

ऊना 28 फरवरी: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के 13 प्राथमिक स्कूलों के सदृढ़ीकरण को लगभग 43.18...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को DC जतिन लाल ने किया सम्मानित

रोहित भदसाली। ऊना, 18 सितंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊँची कूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता रहे स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित...
Translate »
error: Content is protected !!