गढ़शंकर, 31 अक्तूबर : आम आदमी पार्टी को उस वक्त काफी मजबूती मिली जब हलके के गांव पुरखोवाल के सरपंच, पंचों और अनेक ग्रामीणों ने विधायक और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए श्री रौड़ी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा किये जा रहे प्रदेश के सर्वांगीण विकास को देखते हुए आज अच्छी छवि के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने पुरखोवाल गांव के सरपंच मग्घर सिंह सहित कई गांवों के युवाओं और महिलाओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। इस पार्टी में शामिल होने वालों में से सरपंच मग्घर सिंह ने कहा कि वे विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रुड़ी और पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर चरणजीत सिंह चन्नी ओ.एस. डी., हरजिंदर सिंह धंजल पीए, सुरजीत सिंह पुत्र भगत राम, राज कुमार पुत्र दीप राम, मोहन लाल पुत्र दया राम, कमलजीत कौर पुत्री श्री चंद, सोहन लाल पुत्र सारदा राम, तिलक राज पुत्र जागीर राम, मग्घर दास पुत्र चानन राम, किशन चंद पुत्र संसार चंद, विजय कुमार पुत्र चरण राम, सोहन लाल पुत्र प्रीतम दास, राम लाल पुत्र तरसेम लाल, बलबीर चंद पुत्र तरसेम लाल, बलबीर कुमार पुत्र जोग नाथ, प्रवास राम पुत्र हजारा राम, परमजीत पुत्र सारदा राम, राम पाल पुत्र अर्जुन राम, तारो अमरजीत, गुरबचन राम पुत्र मरहू राम, राम आसरा पुत्र गुरदित्ता राम, नरिंदर कौर, गुरनाम सिंह, परमजीत पुत्र रतन राम, परमजीत सिंह पुत्र किशोर चंद, गुरदेव राम पुत्र अमर आसरा, मनप्रीत सिंह पुत्र राम आसरा, शीतल राम पुत्र प्रकाश चंद, संतोष पुत्र सोहनलाल, गुरबख्श सिंह पुत्र गुरदास राम, सुरजीत सिंह पुत्र कृष्ण राम, संतोख राम पुत्र हरदेव राम, बख्तावर सिंह पुत्र कमल देव, मनोज कुमार पुत्र सुरजीत राम, सुरजीत राम पुत्र बंटू राम, हरभजन सिंह पुत्र भगत राम, सुखदेव राम पुत्र हरबलास सरवरन राम पुत्र जागीर राम कश्मीरी लाल पुत्र प्रीतम दास, प्रथम राम गुरदास पुत्र राम आदि आप में शामिल हुए।
फोटो कैप्शन:
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी व अन्य।