विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से की मुलाकात
एएम नाथ। चम्बा :.उपायुक्त कार्यालय के बाहर सोमवार को मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान न करने की मांग को लेकर विकास खण्ड अधिकारी मैहला के खिलाफ जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में काम खत्म हुआ परंतु उनके एमपी हैड के काम को 50% में ही कुछ तकनीकी गलती होने के कारण खत्म कर दिया जबकि लेबर भुगतान करने को रह गया था। इस समस्या के समाधान हेतु दिशा की बैठक में आवाज उठाई तो प्रशासनिक अधिकरीयों ने कहा कि नये सिरे से इसकी स्वीकृति लेनी पड़ेगी। वहीं मौके पर ही सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज जी ने उस काम को स्वीकृति दी। स्वीकृति के बाद दोबारा से सारे बिल बाउचर बनाकर खण्ड विकास अधिकारी के पास पहुंचा दिये जिन्हे उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाना था और उसरे बाद डीसी ऑफिस से डायरैक्ट पेमेंट पंचायत के खाते में होती है।
एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। इससे पहले भी उपायुक्त चम्बा से मिले थे परंतु उनके बोलने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी भेदभाव की दृष्टी से कार्य कर रहे हैं। गिने चुने लोगों के काम कर रहे हैं। सबसे ज्यादा एमपी हैड की फाइलें सिर्फ मैहला में पैंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार उनसे मिल चुका हूं। हर बार यही आश्वासन मिलता है कि आज काम हो जायेगा परंतु जिस काम को करने के लिये मात्र पांच मिनट लगेंगे उसके लिये एक महीने से ज्यादा का समय लग गया। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों की मजदूरी रोकना सही नहीं। गरीब के साथ यह अन्याय सहन नहीं होगा। जब तक लेबर का भुगतान नहीं किया जाता तब तक यूंही धरने पर बैठे रहेंगे।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने सभी मजदूरों सहित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात कर खण्ड विकास अधिकारी मैहला की शिकायत की। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ यह अन्याय सही नहीं कृपया मजदूरों को उनका हक दिया जाये। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने डीसी साहब को बोल दिया है शाम तक अगर मजदूरी का भुगतान नहीं होता तो शाम को मुझे फोन करके बताना कि नहीं हुआ मैं देख लूंगा।
