एएम नाथ l चंबा : मणिमहेश यात्रा पर कुल 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । भरमौर में अभी भी फंसे हैं 3000 से ज्यादा मणिमहेश यात्री। प्रशासन खाने का इंतजाम करने का इंतजाम तो कर रहा है। लेकिन यह नाकाफी है।
अब तक सिर्फ दो मृतको के शव चंबा पहुंचे है मृतकों में अमन (18 वर्ष) निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट और रोहित (18 वर्ष) पुत्र सोहन लाल निवासी पठानकोट। रोहित का शव आज हेलिकॉप्टर में चम्बा पहुंचा दिया गया है और उसके पिता को सौंप दिया गया है।

चंबा भरमौर मार्ग अभी बंद, चंबा पठानकोट मार्ग खुला है। चंबा शहर से 7000 श्रद्धालु अपने गंतव्यों को रवाना हुए है । पूरा प्रदेश आपदा की चपेट में हैं। कई क्षेत्र सड़क और संचार के माध्यमों से पूरी तरह कट गए हैं। वहाँ कैसे हालात हैं उसका अंदाज़ा भी नहीं है।
इस आपदा में कई जगहों पर जानी नुकसान भी हुआ है।

आपका सतलुज ब्यास टाइम्स ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित सभी प्रदेशों और देशवासियों की इस भयावह आपदा से रक्षा करें। सभी प्रदेशों के वासियों से आग्रह है कि अपना ध्यान रखें, सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
सुरक्षित व्यक्तियों की सूची……