मोहाली,16 नवंबर : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कर दिया गया। शुक्रवार देर शाम 5 बजे जोन-2 ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने उनकी गाड़ी को रोक कर हूटर व ब्लैक फिल्मिंग की परमीशन दिखाने को कहा था लेकिन उन्होंने परमीशन नहीं दिखाई और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए।
मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी के साथ फॉर्च्यूनर कार भी थी। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि औलख की गाड़ी का हूटर बजाने, ब्लैक फिल्मिंग, मिस बिहेव व बिना पॉल्यूशन गाड़ी चलाने का चालान किया गया है।
मनकीरत औलख सेक्टर-70 की पॉश सोसायटी होमलैंड में रहता है। शुक्रवार को गुरुपर्व के चलते वह गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अपनी लैंड क्रूजर कार पर आया था। उनके साथ एक फॉर्च्यूनर कार भी थी। बताया जा रहा है कि औलख ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर लंगर लगाना था। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। मनकीरत औलख व उसके चार गनमैन गाड़ी में सवार थे। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने औलख की कार सड़क पर खड़ी की थी। गाड़ी का हूटर बजाया गया और उस पर ब्लैक फिल्मिंग लगी थी। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाकर हूटर व ब्लैक फिल्मिंग की परमीशन दिखाने को कहा तो पहले ड्राइवर बोला परमीशन है । बाद में टाल मटौल करने लगा। इसी दौरान लंगर लगाने के लिए उतरे मनकीरत औलख तुरंत भागकर गाड़ी में चढ़ गए और उन्होंने मौके से गाड़ियां भगा ली।