थुनाग में विकसित भारत संकल्प सभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
एएम नाथ। मण्डी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं को लेकर ठीक नहीं है।


इसके लिए केंद्र सरकार हर योजना के लिए पचास करोड़ का आर्थिक सहयोग भी दे रही है। दिसम्बर में लिखे गए पत्र के बाद भी 28 योजनाओं में से 16 योजनाओं के लिए न तो सरकार द्वारा अलग से खाता खोला गया और नहीं उन्हें एसएनए- स्पर्श योजना से जोड़ा गया। प्रदेशवासियों के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग दे रही है लेकिन सुक्खू सरकार एक भी कदम बढ़ाने को तैयार नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ही केंद्र से आ रहे बजट में रोड़ा अटकाते हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बजट के निर्धारित मानक भी पूरा नहीं करते हैं। अपनी नाकामी की तरफ देखने के बजाय सरकार किसी न किसी बहाने से केंद्र को कोसना शुरू कर देते हैं। केंद्र पर आरोप लगाने के अलावा सरकार के पास और कोई काम नहीं है। मिनटों में खुलने वाले खाते को हिमाचल प्रदेश सरकार छ: महीनें में क्यों नहीं खुलवा पाई, सरकार को इसका जवाब प्रदेश के लोगों को देना चाहिए। सुक्खू सरकार केंद्र पर भले कितने भी आरोप लगाए लेकिन हकीकत यह है कि हिमाचल प्रदेश में आज जो कुछ भी हो रहा है वह सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के जरिए ही हो रहा है। प्रदेश सरकार की योजनाएं पूरी तरीके से ठप हैं। विकास के सारे काम रुके पड़े हैं। क्योंकि सरकार झूठ बोलकर अपना समय निकाल रही है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर थुनाग मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा में शामिल हुए और वह उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं। चाहे वह डिजिटल इंडिया हो, आत्मनिर्भर भारत अभियान, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन या विश्व मंच पर भारत की मजबूत पहचान, हर क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। ग्रामीण से शहरी भारत तक बुनियादी ढांचे का विस्तार, आर्थिक सुधार, सैन्य सशक्तिकरण और आम जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं ने देश को नई दिशा दी है। इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा थुनाग मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार समेत अन्य स्थानीय नेता पदाधिकारी वह भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।