मनरेगा में अधिक कार्य करें आरम्भ : किशोरी लाल

by
बैजनाथ 25 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बैजनाथ हलके की 45 पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और बरसात से हुए नुकसान की समीक्षा की।
खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित बैठक में संबंधित पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने में पंचायत ही मुख्य भूमिका में रहती हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिये जारी धनराशि का उपयोग निर्धारित समय सीमा में करें, ताकि लोगों को सही रूप में योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा के तहत अधिक कार्यों को आरम्भ करने के निर्देश दिए ताकि लोग अधिक कार्य दिवस अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि विधायक विकास निधि, संसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, 15वें वित्त आयोग, एसडीआरएफ, मनरेगा, विकास में जनसहयोग, एसडीएफ, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को पूर्ण करने भी तीव्रता लाई जाये ताकि समय पर कार्य पूरे हो सकें।
सीपीएस ने कहा कि वर्षा के कारण भी पंचायतों में रास्तों, पशुशालाओं और घरों को नुकशान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को नुकशान का जायेजा लेकर लोगों को शीघ्र राहत देने के लिये हर सम्भव सहायता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में प्रदेश सरकार लोगों के साथ है और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सहायता के लिये रिलीफ मैन्युअल में बदलाव कर सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी की है।
इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल ने मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल का शाल टोपी पहनाकर स्वागत किया। और बैठक का संचालन कर 45 पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सीपीएस के समुख रखी।
बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्दर राव, जिला एसटी सेल के अध्यक्ष पृथी करोटी,महासचिव ब्लॉक कांग्रेस शशी राणा , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , विभिन्न पंचायतों के प्रधान, सहित ब्लॉक का स्टाफ तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप सिंह पठानिया ने सिहुन्ता में लाइब्रेरी का किया शुभारंभ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

एएम नाथ। सिहुन्ता (चंबा ) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सिहुन्ता में ज़िला  प्रशासन द्वारा संचालित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।   उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के शुरू होने से विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

रावमावि खनी में कैरियर परामर्श से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रावमावि खनी में कैरियर परामर्श से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोज चिकित्सा, सिविल सर्विसेज, तकनीक शिक्षा, बेटी दचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा कृषि क्षेत्र में भविष्य बारे विद्यार्थियों को किया जागरूक एएम नाथ। चम्बा जनजातीय उपमंडल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्र ने दी मंजूरी – हिमाचल में 2,000 करोड़ रुपये से पक्की होंगी 1,500 किमी सड़कें

एएम नाथ। शिमला :   लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान के समक्ष यह मामला उठाया था।  केंद्रीय मंत्रालय ने सरकार को स्वीकृति पत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने हमेशा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव की राजनीति की : भाजपा ने विकास की राजनीति के साथ विकास भी करवाया – डॉ. राजीव भारद्वाज

एएम नाथ। धर्मशाला, 02 मई :  कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है और इन मित्रों पर सरकार द्वारा करोड़ों...
Translate »
error: Content is protected !!