मन की बात की बजाय अब जन की बात करें प्रधानमंत्री मोदी:दीवान

by

लुधियाना   : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी के चलते दिनों-दिन गंभीर हो रहे देश के हालातों के मद्देनजर मन की बात करने की बजाय अब जन की बात करने की अपील की है।

यहां जारी एक बयान में पवन दीवान ने कहा कि देश के हालात कोरोना महामारी से दिनों-दिन गंभीर हो रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन की बात करने की बजाय मन की बात में व्यस्त हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ रहे हैं, जिसे वह अपने देशवासियों को भुलाकर पहले ही विदेशों में बेच चुके हैं। दूसरी ओर, ऑक्सीजन के नए प्लांट अधिकतर गुजरात में ही लगाए जा रहे हैं, जो साफ तौर पर अन्य राज्यों से पक्षपात की उदाहरण है।

उन्होंने सवाल किया कि देश की अधिकतर संपत्तियों को बेचने के बाद प्रधानमंत्री अब और क्या-क्या बेचेंगे? क्या प्रधानमंत्री के लिए देश के आम लोग अहमियत नहीं रखते?  यदि ऐसा होता तो वह देश की ऑक्सीजन को विदेशों में ना बेचते और  ऑक्सीजन के नए प्लांटों को स्थापित करने के मामले में भी अन्य राज्यों से पक्षपात ना करते।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर शहर, अड्डा झूगियां, मैहिंदवानी चक्क फुल्लू सहित एक दर्जन से अधिक जगहों पर कृषि कानूनों के खिलाफ रोष प्रर्दशन किए और पुतले फूंके

गढ़शंकर: किसान सयुंक्त र्मोचे के आहवान पर आज गढ़शंकर में गढ़शंकर बस अड्डे, अड्डा झूगियां चक्क फुल्लू व मैहिंदवानी सहित एक दर्जन जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा की...
article-image
पंजाब

अपनी मातृभाषा को भूलने वाली कौमें हमेशा गुलाम बनी रहती: प्रो. संधू वरयाणवी

गढ़शंकर : अपनी मातृभाषा को भूलने वाली कौमें हमेशा गुलाम बनी रहती हैं। यह शब्द प्रो. संधू वरयाणवी ने सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धमाई में छात्रों एवं विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा...
article-image
पंजाब

जानबूझकर पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे : केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य के राज्यपाल के साथ टकराववादी रवैया अपनाने का निर्देश : डाॅ. दलजीत सिंह चीमा

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य के राज्यपाल के साथ टकराववादी रवैया अपनाने का निर्देश देकर जानबूझकर पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे हैं ताकि संसदीय...
Translate »
error: Content is protected !!