मम्मी, पापा, मेरे नंबर कम आए – आपकी गलती नहीं.. मैं मोबाइल ज्यादा देखता था : सुसाइड नोट लिख कर 17 साल के स्टूडेंट ने 15वीं मंजिल से लगा दी छलांग , मौत

by

गुरुग्राम    :गुरुग्राम में 17 साल के स्टूडेंट ने बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच मे सामने आया है कि मंगलवार को स्टूडेंट का CBSE बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आया था। परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से छात्र काफी परेशान था। हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

परीक्षा के बाद शौर्य खुश था- नाबालिग मृतक छात्र गुरुग्राम के सेक्टर 72 की एक सोसाइटी में रहता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास का स्टूडेंट था। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि परीक्षा के बाद वह काफी खुश था। दरअसल उसने अपने पिता से कहा था कि उसके एग्जाम बहुत अच्छे हुए हैं और नंबर अच्छे आएंगे।

मिले थे 77% नंबर : मंगलवार को CBSE परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। एग्जाम में उसको 77% अंक मिले थे, जबकि परिजनों के अनुसार उसको उम्मीद थी कि 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आएंगे। कम नंबर आने की वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था। पुलिस जांच में पता लगा है कि उसने परिजन के सामने डिमांड रखी थी कि अगर उसके अच्छे नंबर आएंगे, तो वह जो मांगेगा उसे दिया जाएगा।

सुसाइड नोट में शौर्य ने क्या लिखा ?

पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र बुधवार को घर पर था। पिता के ऑफिस चले जाने के बाद वह अपनी सोसाइटी के टॉवर-2 की 15वीं मंजिल की बालकनी में गया और वहां से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में शौर्य ने लिखा, ‘मम्मी, पापा, मेरे नंबर कम आए हैं, इसमें आपकी गलती नहीं है। आपने तो मुझे बहुत अच्छे से पाला। मैं ही मोबाइल ज्यादा देखता था। शायद यही वजह रही मेरे नंबर कम आने की’। इस सुसाइड नोट के अंत में मृतक ने अपने साइन भी किए हैं।

हमने शौर्य पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला- एसीपी सुरेंद्र फौगाट का कहना है कि पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। स्टूडेंट एग्जाम में कम अंक आने की वजह से डिप्रेशन में था। पुलिस का कहना है कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

दूसरी तरफ माता-पिता का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने बेटे पर पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद भी कम अंकों के बारे में उससे कोई चर्चा नहीं हुई। अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कुटलैहड़ को मिली दो करोड़ की सौगात, बंगाणा में इको पार्क, रेंज ऑफिस व सिंहाणा में रेस्ट हाउस का लोकार्पण, बंगाणा में इंस्पेक्शन हट का शिलान्यास

कुटलैहड़ में पैरा ग्लाइडिंग का ट्रायल 15 जुलाई को होगाः वीरेंद्र कंवर ऊना- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने...
article-image
पंजाब

किसान संगठनों ने केंद्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका केंद्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर,23 फरवरी: आज यहां संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जम्हूरी किसान सभा, कुल हिंद किसान सभा और किर्ती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंदपुर साहिब चौक गढ़शंकर में केंद्र और हरियाणा की भाजपा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ED ने रूपनगर जिले के 13 खनन ठिकानों पर की छापेमारी : 3.5 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद – सूत्रों के मुताविक अवैध खनन मामले में ‘नसीबचंद व श्री राम क्रशर’ और अन्य भी शामिल

रूपनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पंजाब में ED ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध खनन मामले में ED की टीमों ने 13 ठिकानों पर छापा मारा। रूपनगर जिले के...
हिमाचल प्रदेश

आदर्श आचार संहित अनुपालनार्थ समिति गठित

ऊना : अम्ब नगर पंचायत के चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा उल्लंझन करने के विनिर्दिष्ट मामालों पर विचार करने के लिए निर्वाचन...
Translate »
error: Content is protected !!