मर्डर केस में वांटेड : 3 गिरफ्तार, 5 पिस्टल, 21 कारतूस बरामद, चंडीगढ़ में कई मामले दर्ज

by
पटियाला:  पंजाब चंडीगढ़ में कत्ल, असलहा एक्ट और नशे की तस्करी के मुकदमों में नामजद तीन शातिरों को पटियाला पुलिस ने अलग-अलग केसों में बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टरों के नजदीकी साथी इन आरोपियों में से एक कत्ल के केस में वांटेड था।
आरोपियों के पास से 32 बोर के चार पिस्टल, 315 बोर की एक पिस्तौल और कुल 21 कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गैंगस्टरों की पहचान दिलदार खान उर्फ दिला बनूड़ निवासी मोहल्ला सैणियां जिला मोहाली, कुलविंदर सिंह मोफर निवासी गांव मोफर जिला मानसा और मनिंदर सिंह उर्फ लड्डू निवासी गांव बलवेड़ा जिला पटियाला के तौर पर हुई है।
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पटियाला की पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर दिलदार खान उर्फ दिला बनूड़ को अबचल नगर फोकल पाइंट से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल 32 बोर समेत आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिलदार खान के खिलाफ साल 2020 में असलहा एक्ट व नशे की तस्करी के आरोप में चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। इन दोनों मुकदमों में यह सजायाफ्ता है।
दिलदार खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 जुलाई 2024 को टोल प्लाजा बनूड़ पर ठेकेदार हरप्रीत सिंह को चोट मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में थाना बनूड़ में दर्ज केस में दिलदार खान वांटेड था। आरोपी के खिलाफ थाना अनाज मंडी पटियाला में केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह से दूसरे आरोपी कुलविंदर सिंह को बाईपास डीसीडब्लयू पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो पिस्टल 32 बोर समेत 10 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके खिलाफ भी थाना अनाज मंडी में केस दर्ज किया गया है।
आरोपी मनिंदर सिंह को अध वाला पीर सन्नौर रोड से काबू करके उसके पास से एक देसी पिस्तौल 315 बोर समेत तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके खिलाफ थाना सन्नौर में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों दिलदार खान व कुलविंदर सिंह मोफर के गैंगस्टरों के साथ नजदीकी संबंध रहे हैं। आरोपी दिलदार खान कत्ल केस में पटियाला पुलिस को वांटेड था और मनिंदर सिंह से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ग्रुप कमांडर ने प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया : कैडेटों में अनुशासन और एकता पैदा करने के उनके प्रयासों की सराहना की

होशियारपुर, 6 जून :    ब्रिगेडियर अजय तिवारी एसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप जालंधर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही में 12 पंजाब बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा करने के लिए होशियारपुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में एड्स जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में बुधवार को रेड रिबन क्लब तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक किहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे के निर्माण की तैयारी : 520 मीटर लंबे इस रोपवे के निर्माण पर 65 करोड़ की रकम खर्च होगी

एएम नाथ। शिमला, 21 जुलाई : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे निर्माण की योजना धरातल पर उतारना शुरू हो गई ह। सुक्खू सरकार बाबा बालकनाथ मंदिर व टैक्सी...
article-image
पंजाब

मोदी का पुतला फूंक कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार रोष प्रदर्शन

गढ़शंकर- गढ़शंकर में जियो सेंटर के सामने कुल हिंद किसान सभा के सदस्यों ने कामरेड दर्शन सिंह व जसवीर सिंह खाबडा की अगुवाई में कृषि कानून , मोदी व अमित शाह का पुतला जलाया...
Translate »
error: Content is protected !!