मर्डर केस में वांटेड : 3 गिरफ्तार, 5 पिस्टल, 21 कारतूस बरामद, चंडीगढ़ में कई मामले दर्ज

by
पटियाला:  पंजाब चंडीगढ़ में कत्ल, असलहा एक्ट और नशे की तस्करी के मुकदमों में नामजद तीन शातिरों को पटियाला पुलिस ने अलग-अलग केसों में बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टरों के नजदीकी साथी इन आरोपियों में से एक कत्ल के केस में वांटेड था।
आरोपियों के पास से 32 बोर के चार पिस्टल, 315 बोर की एक पिस्तौल और कुल 21 कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गैंगस्टरों की पहचान दिलदार खान उर्फ दिला बनूड़ निवासी मोहल्ला सैणियां जिला मोहाली, कुलविंदर सिंह मोफर निवासी गांव मोफर जिला मानसा और मनिंदर सिंह उर्फ लड्डू निवासी गांव बलवेड़ा जिला पटियाला के तौर पर हुई है।
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पटियाला की पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर दिलदार खान उर्फ दिला बनूड़ को अबचल नगर फोकल पाइंट से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल 32 बोर समेत आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिलदार खान के खिलाफ साल 2020 में असलहा एक्ट व नशे की तस्करी के आरोप में चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। इन दोनों मुकदमों में यह सजायाफ्ता है।
दिलदार खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 जुलाई 2024 को टोल प्लाजा बनूड़ पर ठेकेदार हरप्रीत सिंह को चोट मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में थाना बनूड़ में दर्ज केस में दिलदार खान वांटेड था। आरोपी के खिलाफ थाना अनाज मंडी पटियाला में केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह से दूसरे आरोपी कुलविंदर सिंह को बाईपास डीसीडब्लयू पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो पिस्टल 32 बोर समेत 10 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके खिलाफ भी थाना अनाज मंडी में केस दर्ज किया गया है।
आरोपी मनिंदर सिंह को अध वाला पीर सन्नौर रोड से काबू करके उसके पास से एक देसी पिस्तौल 315 बोर समेत तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके खिलाफ थाना सन्नौर में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों दिलदार खान व कुलविंदर सिंह मोफर के गैंगस्टरों के साथ नजदीकी संबंध रहे हैं। आरोपी दिलदार खान कत्ल केस में पटियाला पुलिस को वांटेड था और मनिंदर सिंह से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत, सरवन सिंह पंढेर ने की ये अपील

पिछले साल 13 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक साल पूरा होने वाला है. ऐसे में एक साल पूरा होने पर किसानों की ओर से 13 फरवरी को...
पंजाब

आइए एकजुट होकर टीबी को जड़ से मिटाएं : विभाग की ओर से निशुल्क इलाज, डाइट के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह: डॉ. रघबीर*

टीबी दिवस के अवसर पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन गढ़शंकर, 24 मार्च : विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के कुशल नेतृत्व में...
article-image
पंजाब

1 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और 150 नशीली गोलियां के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

माहिलपुर  , 1 अप्रैल : थाना माहिलपुर पुलिस ने एक आरोपी को पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और 150 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर बलजिंदर...
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त राघव शर्मा ने किया मुच्छाली कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण

ऊना (25 फरवरी)- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज लगभग 48.48 लाख रुपए की लागत से बन रहे मुच्छाली कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संयंत्र को जल्द से जल्द शुरू करने तथा...
Translate »
error: Content is protected !!