मर्डर के आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार : पति को उसके भाई की हत्या करने ले लिए जसवीर कौर ने वरना कार से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल को दिया था

by

फतेहगढ़ साहिब :  अमलोह के गांव बुग्गा कलां में जमीनी विवाद में भाई का मर्डर करने वाले आरोपी को पुलिस ने पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर करने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। इनकी पहचान कुलदीप सिंह और उसकी पत्नी जसवीर कौर निवासी ग्रीन पार्क नजदीक स्प्रिंग डेल स्कूल खन्ना के तौर पर हुई।

                   एसएसपी डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि कुलदीप सिंह खन्ना में रहता है और उसका छोटा भाई हरभजन सिंह भादसों रोड पटियाला पर रहता था। बुग्गा कलां में जमीन में पगडंडी को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चला आ रहा था। कई बार पंचायती फैसले हुए लेकिन झगड़ा नहीं निपटा। बुधवार को हरभजन सिंह को पता चला कि कुलदीप सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ मिलकर खेतों में पगडंडी बना रहा है। जिसके बाद हरभजन सिंह अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों समेत वहां गया। कुलदीप सिंह ने पहले कस्सी से हमला किया। इसी बीच जसवीर कौर ने वरना कार से लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल पति को दिया और बोली कि हर रोज का क्लेश खत्म कर दो। तभी कुलदीप सिंह ने हरभजन सिंह पर गोली चलाई जो जांघ में लगी और हरभजन जमीन पर गिर गया। दूसरी गोली गुप्तांग में मारी गई। रिश्तेदार जब हरभजन को लेकर सिविल अस्पताल अमलोह गए, जहां उसकी मौत हो गई।

पत्नी के नाम पर रिवाल्वर :  एसएसपी ने बताया कि जिस रिवाल्वर से मर्डर किया गया वो कुलदीप की पत्नी जसवीर कौर के नाम पर है। वारदात के बाद पुलिस ने चार घंटों में दोनों आरोपी काबू कर लिए। कुलदीप के बेडरूम से रिवाल्वर बरामद किया गया।

पहले भी 5 साल जेल रह चुका कुलदीप

कुलदीप सिंह खिलाफ वर्ष 1998 में बुग्गा कलां के केसर सिंह का मर्डर करने का केस दर्ज हुआ था। इसमें वह 5 साल जेल में रहा था और बाद में केस में बरी हो गया था।

You may also like

पंजाब

घर- घर रोजगार मिशन: बैंकिंग व फाईनेंशियल सैक्टर के इच्छुक नौजवानों के लिए हाई एंड रोजगार मेला 15 को: अपनीत रियात

होशियारपुर :डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत नौजवानों को उनकी योग्यता के हिसाब से रोजगार दिलाने के लिए जिले में समय-समय पर अलग-अलग रोजगार मेेले...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लापरवाही से महिला की मौत-निजी अस्पताल में सरकारी डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

रोहित जसवाल। ऊना/ नंगल :   रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सोमवार देर रात स्वजनों ने जमकर रोष व्यक्त...
पंजाब

200 किलो हेरोइन मामले में आरोपी जोबनजीत फरार : गुजरात पुलिस के साथ पंजाब पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में

गुजरात में पकड़ी गई 200 किलो हेरोइन मामले में आरोपी जोबनजीत को गिरफ्तार किया गया था । गुजरात पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए अमृतसर लाई थी। इस दौरान वह गुजरात पुलिस...
error: Content is protected !!