गढ़शंकर : गांव दारापुर, दोणोवाल खुर्द में सीपीआईएम की अगुवाई में बैठकें आयोजित की गईं। जिनकी अगुवाई जोगेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह एवं सीपीआईएम के प्रांतीय नेता दर्शन सिंह मट्टू ने की। उन्होंने कहा कि जून 2022 में सभी वस्तुओं एवं सेवाएं की कीमतों में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस महीने में खाद्य पदार्थ की कीमतों में 8 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वर्ष 2021-22 में थोक कीमत सूचकांक में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो पिछले दशकों के मुकाबले सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा कर सरकार ने आम जनता को भूखे सोने के लिए मजबूर कर दिया है। जबकि दूसरी तरफ वामपंथी सरकार ने केरला में जीएसटी न लगाने का फैसला करके मिसाल दी है। यहां पर आज भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 14 प्रकार की वस्तुएं आधे रेट पर दी जाती हैं। इसके अलावा 2840 रुपये प्रति क्विंटर धान की खरीद करके एमएसपी लागू की गई है। इसी प्रकार फल व सब्जियों पर केरला सरकार ने एमएसपी लागू कर दी है।
कैप्टन करनैल सिंह ने बताया कि कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन का प्रांतीय इजलास 22, 23 सितम्बर को होशियारपुर के ऐतिहासिक गांव धूत कलां में होगा। उन्होंने 22 सितम्बर की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को लामबंद किया। जिसके उपरांत जालंधर में 24 सितम्बर को इक्टठ किया जाएगा। इस मौके पर हरपाल सिंह, दरबारा सिंह, हुसनलाल, गुलजारा, सोढी सिंह, महेन्द्र, रविन्द्र, सोनू, ओंकार सिंह, परमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह व रछपाल सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।
महंगाई को नकेल डालने के लिए सीपीआईएम ने वर्करों को किया लामबंद
Sep 20, 2022