एएम नाथ। चम्बा : महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा की ओर से मिशन शक्ति के तहत 2 से 12 सितंबर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत कर की गई है। अभियान के तहत शनिवार को बालिका आश्रम चिल्ली (चम्बा) में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी (अतिरिक्त कार्यभार) राजेश राय की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें मिशन हब और चाईल्ड हेल्पलाईन का पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल हुआ। इससे न केवल जागरूकता अभियान की निरंतरता बनी रही, बल्कि प्रतिभागियों की व्यापक और सक्रिय भागीदारी भी दर्ज की गई। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट शिवालिका शर्मा, मिशन शक्ति को-ऑर्डिनेटर मनोहर नाथ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पालना (क्रेच) सुविधा और जिला स्तर पर स्थापित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डीपीओ राजेश राय ने मिशन शक्ति की योजनाओं की जानकारी दी तथा महिला को सशक्त कैसे बनना है इसलिए पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में मनोहर नाथ ने मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लैंगिक संवेदनशीलता, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेन्टर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, मिशन वात्सल्य योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन चम्बा के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने शिविर मे उपस्थित प्रतिभागियों को बाल अधिकारों जैसे पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम (J. J. Act), बाल विवाह, बाल भिक्षावृति ब बाल मजदूरी क़ी रोकथाम, नशे क़ी रोकथाम, सोशल मीडिया के नुकसान के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने बच्चों से जुड़े अपराधों की रोकथाम और हेल्पलाइन सेवाओं की उपयोगिता पर चर्चा की।
कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया व सरकार क़ी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विभाग से ज्योति, शिवालिका, अरुण, अपराजिता, मुस्कान और विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।