गिद्दड़बाहा। मोड़ नगर में एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में नगर कौंसिल गिद्दड़बाहा के जेई हरगोबिंद सिंह को डायरेक्टर स्थानीय सरकार पंजाब दीप्ति उप्पल ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जेई हरगोबिंद सिंह के पास मोड़ और कोट समीर नगर कौंसिलों में भी जेई का अतिरिक्त चार्ज है। पिछले महीने मोड़ नगर कौंसिल में ड्यूटी के दौरान जेई हरगोबिंद सिंह पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगा काफी हंगामा किया था।
यह भी बात सामने आई थी कि महिला कर्मचारी ने जेई की छित्तर परेड भी की थी। उसके बाद यह शिकायत डायरेक्टर स्थानीय सरकार पंजाब दीप्ति उप्पल के पास पहुंची जिन्होंने जेई को निलंबित कर दिया है। निलंबित के दौरान जेई का हेडक्वार्टर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास बठिंडा निश्चित किया गया है।