महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर का लंदन से क्या है कनेक्शन? !! …घर पर मिली महंगी घड़ियां, परफ्यूम और पर्स

by

चंडीगढ़ । ड्रग्स के साथ गिरफ्तार पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान एसएसपी अमनीत कोंडल खुद आरोपी महिला पुलिस कर्मी से पूछताछ कर रही हैं। शुक्रवार को जब पुलिस ने आरोपी महिला के घर में सर्च किया तो वहां से पुलिस को महंगी घड़ियां, परफ्यूम एवं पर्स, चश्मे बरामद हुए।

गोपनीय सूत्रों ने जानकारी दी कि शुक्रवार देर रात तक एक गुप्त जगह पर एसएसपी ने अमनदीप से महंगी घड़ियां और चश्मे, परफयूम, पर्स समेत जमीन जायदाद के बारे में पूछताछ की तो आरोपी अमनदीप ने बताया कि उसे इंग्लैंड के लंदन से उक्त गिफ्ट आए हैं। उक्त महिला का इंग्लैंड के लंदन में रहने वाले जिस शख्स के साथ संपर्क है, वो पिछले दिनों भारत में अमनदीप के घर में एक समागम के दौरान आया था। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने एक प्लाट ड्रीम सिटी काॅलोनी रिंग रोड पर खरीदकर रखा है।

सूत्र बताते हैं कि एसएसपी ने पूरी सख्ती के साथ नशे के संबध में पूछताछ की थी, लेकिन अमनदीप कौर इस बारे में कुछ भी नहीं मानी और न ही पुलिस को कोई सूचना दी। पुलिस की टीम एवं एसएसपी ने उक्त आरोपी महिला की आय से संबंधित सभी साधनों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि उक्त महिला पुलिसकर्मी के पास नौकरी के अलावा आय के क्या साधन थे। महिला पुलिसकर्मी से पूछा गया कि बलविंदर सिंह उर्फ सोनू के साथ उसकी कब से दोस्ती है।

फरार सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दे रही दबिश

सूत्र बताते हैं कि जैसे ही बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को पता चला कि अमनदीप कौर वाले केस में उसे भी नामजद कर लिया गया है तो वह शुक्रवार दोपहर को ही अदालत परिसर से पुलिस के सामने से फरार हो गया। वह देर रात पंजाब से ही बाहर फरार हो गया। इसके अलावा अब महिला आयोग के दखल देने के बाद पुलिस ने गुरमीत कौर के बयान पर सोनू के खिलाफ मारपीट का एक अलग केस दर्ज किया है। पुलिस की विभिन्न टीमें सोनू को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।

गिरफ्तार होने के बाद सोनू कर सकता है बड़े खुलासे

सूत्र बताते हैं कि अमनदीप पुलिस से लेकर अदालत तक एक ही बात पर अड़ी हुई है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है, लेकिन अब पुलिस उक्त आरोपी महिला के दोस्त सोनू की गिरफ्तारी को अहम मानकर चल रही है। क्योंकि सोनू कई अहम खुलासे कर सकता है। सोनू के पास जो मोबाइल नंबर चल रहा था, जब उसे ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन हरियाणा की आ रही थी लेकिन शनिवार को सुबह से सोनू के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

अमनदीप का रिमांड समाप्त होने से पहले सोनू को काबू करना चाहती है पुलिस

फरार चल रहे सोनू को अमनदीप का पुलिस रिमांड समाप्त होने से पहले पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है। इसका मुख्य कारण माना जा रहा है कि अगर सोनू अपनी दोस्त अमनदीप का रिमांड समाप्त होने से पहले पकड़ा गया तो अमनदीप और सोनू को आमने-सामने बिठाकर पुलिस पूछताछ करेगी।

इंस्टाग्राम पर अमनदीप के एक रात में बढ़े 33 हजार फॉलोअर्स

अमनदीप के पकड़े जाने के बाद इंस्टाग्राम पर आरोपी महिला के एक रात में 33 हजार फोलोवर्स बढ़ गए हैं। पकड़े जाने से पहले अमनदीप के इंस्टाग्राम पर 21 हजार फोलोवर्स थे, अब लोग अमनदीप की रील्स को बड़े स्तर पर पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर रहे हैं कि बुलेट तो रखा पटाखे चलाने को थार रखी है चिट्टा तस्करी को। अमनदीप को लोग काली थार वाली बीबी बोलकर कमेंट कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

29 नवंबर तक मनाया जाएगा पखवाड़ा : डॉ. रघबीर

गढ़शंकर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी में 34वां दंत पखवाड़ा शुरू किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह ने कहा कि...
article-image
पंजाब

शादी के बाद और दहेज की मांग करने वाले पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 28 जुलाई  : गढ़शंकर पुलिस ने शादी के बाद और दहेज की मांग करने वाले पति के विरुद्ध पत्नी नीरू कपूर के बयान पर कार्यवाही करते हुए पति प्रिंस थेर पुत्र सुरेश चंदर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा पाकिस्तान का गांव, जानें पूर्व प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता

दिल्ली :  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है। आज उनका दिल्ली स्थित निगम बोध घाट...
पंजाब

ADGP Shri Naresh Arora, ADGP

Hoshiarpur /March 24/Daljeet Ajnoha : Today, ADGP Shri Naresh Arora, ADGP Human Rights, visited Hoshiarpur to supervise and review the progress of the Government of Punjab’s flagship campaign, Yudh Nashiyan Virudh. As part of the...
Translate »
error: Content is protected !!