जालंधर : बस्ती बावा खेल के नजदीक तारा सिंह एवन्यू स्थित कच्चे कोट में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला का घर के अंदर घुसकर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक महिला की पहचान 49 वर्षीय कमलजीत कौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक कमलजीत के गर्दन पर आरोपियों ने दो बार वार किया था। आरोपियों ने महिला के 17 वर्षीय बेटे सतबीर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। हमला लूट की नीयत से किया लग रहा है। आरोपी सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जो आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पहले आरोपियों ने 1.26 बजे गली में दाखिल होकर घर की रेकी की। इस दौरान दोबारा 1.41 बजे फिर आरोपी दोबारा आए और 50 सैकेंड तक आरोपी अंदर रहे लेकिन दोबारा बाहर आए। जब तक आरोपियों के बारे में घर पर काम करने वाली महिला ने छत पर जाकर शोर मचाने की कोशिश की, तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस वारदात को लेकर कुछ व्यक्तियों को राउंडअप भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।