गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने अदालत में पेश न होने के मामले में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत डीएसपी दलजीत सिंह की हिदायतों व इंस्पैक्टर करनैल सिंह की अगुवाई में 27 सितंबर 2017 को एक महिला देनोवाल खुर्द निवासी गुरदेव कौर के खिलाफ मुकदमा नंबर 47 दर्ज किया था। जमानत के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुई। इस संबंध में अदालत की ओर से उसे भगौड़ा करार दे दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा-174-ए के तहत मामला दर्ज किया है।