महिला सहित पकड़े चार नशा तस्कर : पांच किलो हेरोइन बरामद – ड्रोन के माध्यम से नशे की मंगवाते थे खेप

by
अमृतसर :  पंजाब पुलिस ने नशा तस्कराें के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत चार तस्कराें काे गिरफ्तार कर पांच किलाे हेराेइन बरामद किया है।आराेपित सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे।   पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार काे मीडिया काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (19) और बलजीत कौर (32), दोनों निवासी गांव मुठियावाल, जिला तरनतारन; मनिंदर सिंह (34), निवासी भिखीविंड, तरनतारन; और हरप्रीत सिंह (26), निवासी गांव लोधी गुज्जरां, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से हेरोइन के अलावा दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।
 डीजीपी यादव ने बताया कि सभी आरोपित पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की संभावना है। इस ऑपरेशन के विवरण काे साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह और एसीपी डिटेक्टिव कुलदीप सिंह की निगरानी में, सीआईए स्टाफ-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 1 जनवरी को गुरु की वडाली इलाके से 3 किलो हेरोइन समेत गुरप्रीत सिंह और बलजीत कौर को गिरफ्तार किया।
उन्हाेंने बताया कि जांच में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और बलजीत कौर रिश्ते में बुआ-भतीजा हैं। बलजीत कौर के पति बलबीर सिंह को 2022 में राजस्थान के श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट थाने द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था, जहां से उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। वह वर्तमान में राजस्थान की करनपुर जेल में बंद है। सीपी ने बताया कि सप्लायर्स, डीलर्स और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अब तक खरीदी गई नशीली पदार्थों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कनाडा के नए इमिग्रेशन नियम लागू – एजुकेशन और इमिग्रेशन कंसल्टेंसी का कारोबार करने वाले कनाडा के इस फैसले से हैरान

कनाडा के नए इमिग्रेशन नियम लागू कर दिए गए हैं। ट्रूडो सरकार की इस कारवाई से पढ़ाई, नौकरी और वहाँ जाकर बसने वाले भारतीयों के लिए नई दिक्कतें पैदा हो गई हैं।   खासकर पंजाब...
article-image
पंजाब

महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक से टांडा चौक तक की गई सफाई अभियान की शुरुआतः कमिश्नर नगर निगम

होशियारपुर, 10 अप्रैलः कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अंतर्गत आते मुख्य चौकों व सैंटर वर्ज(डिवाइडरों) की मुकम्मल सफाई की शुरुआत की गई है।...
article-image
पंजाब

Arpit Shukla, IPS, DGP (Law &

Jalandhar/Daljeet Ajnoha /Feb.3 : In an exclusive interview, renowned journalist Sanjiv Kumar engaged in a thought-provoking discussion with Shri Arpit Shukla, IPS, DGP (Law & Order), Punjab, on the prevailing law and order situation in...
article-image
पंजाब

एचएलएमआईए ने संधारणीयता और डीकार्बोनाइजेशन पर ज्ञान साझाकरण सत्र का किया आयोजन

*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  :  होशियारपुर लार्ज एंड मीडियम इंडस्ट्री एसोसिएशन (एचएलएमआईए) ने वैश्विक मुद्दों पर ध्यान देकर उद्योग के विकास को गति देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया। 15 जनवरी, 2025 को सोनालीका-इंटरनेशनल...
Translate »
error: Content is protected !!