नवांशहर। थाना बलाचौर सिटी पुलिस ने जमानत के बाद पेश न होने पर अलग-अलग मामलों में महिला सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जमानत के बाद भगौड़ा करार दिए आरोपी बलाचौर निवासी मनोज कुमार, गांव मंडेर निवासी राजवीर सिंह व तीसरे मामले में राजू माजरा निवासी भजन लाल, बूथगढ़ निवासी सुरजीत सिंह, हैडो बेट निवासी गुरप्रीत कौर, वजीद पुर निवासी हरपाल सिंह तथा बीड़ काठगढ़ निवासी दर्शन सिंह के खिलाफ धारा- 174-ए के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला सहित सात भगोड़े करार : जमानत के बाद पेश न होने पर
Nov 12, 2022