मांउटेन टैरेन बाइक रेस में अश्मीत, हर्ष व विशाल ने मारी बाजी

by

ऊना हिमाचल की खेल नर्सरी: सत्ती
ऊना 21 नवम्बर: जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना द्वारा आज माउंटेन टैरेन बाइक रेस का आयोजन किया गया। 45 किलोमीटर लम्बी इस रेस का आरंभ पीरनिगाह से हुआ जो बल्ह खालसा होते हुए हण्डोला और फिर वापिस पीरनिगाह आकर समाप्त हुई। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने हरी झण्डी दिखाकर इस रेस का शुभारंभ किया। रेस में महिला व पुरूष अंडर-19, अंडर 23 व 23 प्लस आयुवर्ग में प्रतियोगिता करवाई गई।
प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में अश्मीत डोगरा प्रथम, आर्यन चड्ढा, द्वितीय व पार्थ शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 23 वर्ग में हर्ष ठाकुर ने प्रथम, अभिषेक शर्मा ने द्वितीय व विशाल शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 23 प्लस में विशाल संदल ने प्रथम, जसवीर सिंह ने द्वितीय तथा सोमनाथ ने तृतीय स्थान हासिल किया। सतपाल सत्ती ने विजेताआंे को खेल विभाग की ओर से नकद पुरस्कार भी प्रदान किये।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने बताया कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में टोकयो आलंपिक भाग लेकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाकर उनका मनोबल ही नहीं बढ़ाया बल्कि भारत में खेलों के लिए विश्व स्तरीय ढांचा तैयार करने के लिए खिलाड़ियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऊना को खेल नर्सरी माना जाता है। इस जिला ने भी देश को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के भीतर भी खेलों के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार ग्रामीण स्तर पर भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। गांव-गांव में जिम के साथ-साथ स्कूल के खेल मैदानांे के सुधार पर भी करोड़ों रूपयों की राशि व्यय की जा रही है ताकि प्रतिभाओं को निखरने के अवसर मिलें।
इस मौके पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, युवा संयोजक सुमन लता, प्रशिक्षक टेबल टेनिस पूजा ठाकुर, हाकी के आशीष सेन, कुश्ती के प्रिंस पठानिया, बैडमिंटन के संजय कुमार, ऐथलैक्टिस के राकेश चौधरी व फुटबाल के चन्द्रमोहन, अनिल शर्मा, शरणप्रीत व अभिषेक मौजूद रहे।
–0–

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न: आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति की जानकारी होना आवश्यक – संजय अवस्थी

अर्की :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी परम्पराओं, रिति-रिवाजों और संस्कृति की जानकारी होना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सियासत की सुर्ख़ियों में उत्तराखंड के सेवानिवृत मुख्य सचिव राकेश शर्मा के विधायक पुत्र चैतन्य शर्मा

क्रास वोटिंग के बाद बिना इस्तीफ़ा दिए बीजेपी को साथ देना तय ! राज्यसभा चुनाव में 5 अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ पार्टी लाइन के खिलाफ बीजेपी को दिया वोट एएम नाथ। शिमला :...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि विवि के छात्रों ने फल विधायन इकाई में लिया प्रशिक्षण – बागवानी क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं: भारद्वाज

धर्मशाला, 21 सितंबर। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के बी0एस0सी0 (कृषि) अंतिम वर्ष के 15 विद्यार्थियों ने वीरवार को बागवानी विभाग की फल विधायन इकाई नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

BNS के तहत दर्ज हुए मामले में आरोपी को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने दी पहले जमानत, जानिए क्या रखी शर्त

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने गुरुवार को हाल ही में लागू भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत एक आरोपी को अंतरिम जमानत दे दी। यह 1 जुलाई से लागू...
Translate »
error: Content is protected !!