होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : युवा वाहिनी समिति की तरफ से माता चिंतपूर्णी चौक में वार्षिक चौंकी का आयोजन किया। इस मौके पर भगत सतीश, राहुल लाडला शेरगढ़ व कमल गिल चब्बेवाल वालों ने मां की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान मंच का संचालन अनिल
कनौजिया ने किया। इस अवसर पर महंत प्रितपाल सिंह, महंत सत्य भ्राताआनंद, बाबा रणजीत सिंह, महंत रमिंदर सिंह, जोली महंत, अंकुश देवा, शिवा भारती व बाबा रविंदर खुल्लर ने भगवती जागरण में पहुंचकर माथा टेका और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर विधायक ब्रमशंकर जिम्पा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, चेयरमैन संदीप सैनी, चेयरमैन जसपाल चेची, चेयरमैन कर्मजीत कौर, डीएसपी देवदत्त शर्मा, सोनालीका के वाइस प्रेजीडेंट अतुल शर्मा, पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद लवकेश ओहरी, पार्षद सागर, पूर्व डीएसपी अरविंदर सिंह, मिक्की पंडित टांडा, वरुण मल्होत्रा, रोहित राधे, कृष्ण गोपाल नंद, गोपीचंद कपूर, हरीश सैनी हरीश खोसला, भारत भूषण वर्मा, राजीव महाजन, अशोक मेहरा, मोहित सैनी, सिंगला स्टील से राजीव सिंगला, नवीन गुप्ता, कंपनी कमांडर दविंदर सिंह, मनदीप शर्मा, अमित गौरी, भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, टींकू नरुला, लिवासा से गगन बत्तरा, जीएनए यूनिवर्सिटी से अमित शर्मा, सेवादार समिति से अंकुर गुप्ता, तरसेम लाल, शंकर शम्मी, मनीष गुप्ता, श्याम लाल प्रधान, अश्वनी शर्मा बड़ा, अनिल शिबू, प्रि. राज कुमार, अनिल परुथी सोनू, वाइन किंग अनिल महाजन, खुशीराम, गौरव खन्ना, जिंदू सैनी, राजा सैनी, वरुण शर्मा आशू, रणजीत राणा, शाखा बग्गा, पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर निवासियों ने जागरण में हाजिरी लगवाई। इस मौके पर विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने माता के चरणों में नतमस्तक होते हुए बताया कि जल्द ही इस चौंक पर एलसीडी लगाई जा रही है, जिसमें मां की आरती एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। उन्होंने युवा वाहिनी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि चौंक की सुन्दरता के लिए और जो भी प्रयास होंगे किए जाएंगे तथा उनकी तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर युवा वाहिनी के समस्त सदस्यों ने जागरण में आए हुए सभी श्रद्धालुओं, मेहमानों एवं सहयोगियों का धन्यवाद प्रकट किया। आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया और भंडारा भी लगाया गया।
With Regards & Thanks.
Dr. Daljeet Ajnoha P.hD,
D-Litt (Journalism)
9872183601
