माता चिंतपूर्णी मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए दो राज्यों के अधिकारियों ने कसी कमर

by

होशियारपुर में जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की हुई बैठक
भार ढोने वाले वाहनों पर रहेगी पाबंदी
होशियारपुर: 20 जुलाई:
28 जुलाई से शुरु होने जा रहे माता चिंतपूर्णी मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पंजाब व हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की ओर से जहां पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे हैं, वहीं आपसी तालमेल के लिए बैठकें भी की जा रही हैं। आज स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महाजन व एस.डी.एम. अंब(हिमाचल प्रदेश) डा. मदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों की ओर से विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान श्री महाजन व डा. मदन कुमार ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मेले के दौरान भार ढोने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी, इस लिए पंजाब से माता चिंतपूर्णीज्ञ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालु इन वाहनों का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि भार ढोने वाले वाहनों के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपील करते हुए कहा कि ट्रक, टैंपू, छोटे हाथी, ट्रैक्टर-ट्रालियों आदि भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न किया जाए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लंगर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी है, इस लिए लंगर कमेटियों की ओर से यह रजिस्ट्रेशन एस.डी.एम. कार्यालय होशियारपुर से करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय आदि का प्रबंध करने के अलावा 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने लंगर कमेटियों को सफाई व्यवस्था बरकरार रखने की अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार व पंजाब सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया गया है, इस लिए लंगर के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी श्री सुखविंदर कुमार, डी.एस.पी(एच) श्री नरिंदर कुमार, सहायक कमिश्नर नगर निगम श्री संदीप तिवाड़ी, एस.एम.ओ. डा. राज कुमार, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग श्री प्रीत कोहली व बी.डी.पी.ओ. श्री सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।
वर्णनीय है कि जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से हिंदू भाईचारे से संबंधित पंजाब के अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक कर पिछले दिनों की गई थी, जिसमें संयुक्त तौर पर लंगरों के दौरान डी.जे न चलाने का फैसला लिया जा चुका है। इसके अलावा यह भी सांझे तौर पर फैसला लिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 31 जुलाई, 2,3 व 4 अगस्त को ट्रैफिक का डायवर्जन(अलग रुट) किया जाएगा, जिसके अंतर्गत श्रद्धालु होशियारपुर से गगरेट-मुबारकपुर से होते हुए माता चिंतपूर्णी जाएंगे व वापसी माता चिंतपूर्णी से मुबारकपुर-अंब-ऊना होते हुए होशियारपुर होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन लगभग 185 युवाओं ने क्लियर किया ग्राउंड टेस्ट

रोहित जसवाल। हमीरपुर 19 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता और हमीरपुर जिले की तहसील...
article-image
पंजाब

नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड रमन जीत को लाया जा रहा भारत, हांगकांग में हुआ था गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमन जीत सिंह उर्फ रोमी को भारत वापस लाया जा रहा है। 22 अगस्त को शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर...
article-image
पंजाब

यूथ कांग्रेस ने कहा- 3 दिन में जवाब दें : नवजोत सिद्धू के करीबी मीडिया संयोजक शैरी रियाड़ को पार्टी की सभी गतिविधियों से मुक्त कर करते हुए

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू और प्रताप सिंह बाजवा के बीच चल रही जुबानी जंग में यूथ कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए यूथ कांग्रेस ने सिद्धू के करीबी मीडिया संयोजक मनसिमरत सिंह उर्फ...
article-image
पंजाब

Pain of Families Who Lost

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 7 : Dr. Raj Kumar Chabbewal, Member of Parliament from Hoshiarpur, expressed deep sorrow over the tragic bus accident near Dasuya on Monday morning, in which nine people lost their...
Translate »
error: Content is protected !!