नई दिल्ली। कई दिनों तक एक साथ रहने के बाद जब मामी अपने भांजे को छोड़कर घर लौट गई, तो युवक ने उसके पांच साल के बेटे को अगवा कर लिया। इसके बाद उसने महिला को फोन करके अकेले वापस आने के लिए धमकाया। शिकायत मिलने पर, रविवार दोपहर बनभूलपुरा थाने के सादा कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने लालकुआं में युवक को पकड़कर बच्चे को छुड़ा लिया।
पुलिस के अनुसार, एक महिला के अपने भांजे के साथ अवैध रिश्ते थे और वह कुछ समय से उसके साथ रह रही थी। दो-तीन दिन पहले जब महिला घर लौट आई, तो भांजा नाराज हो गया और उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके बेटे का अपहरण करने का निर्णय लिया।
आरोपी ने शनिवार को टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को घर से ले लिया। जब बच्चा काफी देर तक वापस नहीं आया, तो महिला को चिंता हुई। कुछ समय बाद उसे शख्स का फोन आया, जिसमें उसने धमकी दी कि यदि वह अकेले नहीं आई, तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा और शव को नाली में फेंक देगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला को युवक के पास जाने के लिए कहा गया, जबकि पुलिसकर्मियों की एक टीम उसे ट्रैक करने के लिए तैयार थी। जैसे ही आरोपी युवक लालकुआं के फ्लाईओवर पर महिला से मिलने आया, पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और मौके से बच्चे को भी सुरक्षित रूप से बरामद किया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। आरोपी के विरुद्ध हत्या की नीयत से अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।