माहिलपुर – माहिलपुर पुलिस ने पवनदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह वासी खानपुर थाना माहिलपुर के बयान पर चार लोगों व 8-9 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में पवनदीप ने बताया था कि वह शुक्रवार की रात शहीदां गुरुद्वारा सड़क पर दलजीत सिंह उर्फ बिट्टू, गुरदीप सिंह उर्फ गांधी वासी लंगेरी रोड माहिलपुर, मोहित व हर्ष भारटा ने उसे रोककर मारपीट की ओर से उसके दोस्त सहवाज ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर दाखिल कराया था। माहिलपुर पुलिस ने पवनदीप के बयान पर मुख्य 4 आरोपी व 8-9 अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट करने के आरोप में चार लोगों व 9 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
Jun 27, 2021