एएम नाथ। चम्बा : महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा द्वारा वीरवार को राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी में ‘वो दिन’ कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्बा राकेश चौधरी ने की। जागरूकता शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ. तान्या ने मासिक धर्म से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ नैपकिन पैड के इस्तेमाल के बारे में भी बताया।उन्होंने मासिक धर्म के दौरान संतुलित आहार के बारे में भी जानकारी दी।
आयुष विभाग से डॉ. प्रदीप ने कॉलेज छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जबकि जिला समन्वयक (पोषण अभियान) विकास शर्मा ने सही खान-पान व पोषक आहार के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। जिला मिशन समन्वयक मनोहर नतग ने मासिक धर्म के प्रति गलत भ्रान्तियों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान रंजना कुमारी डेमोंस्ट्रेटर, रेखा पठानिया जिला सहायक पोषण अभियान तथा अपराजिता ने उपस्थित छात्र छात्राओं, और स्थानीय महिलाओ को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर के दौरान मासिक धर्म से सम्बंधित कई गतिविधियां करवाई गई। जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में अर्चना सूर्य प्रथम, तरुषि शर्मा और चांदनी दुसरे तथा अंजलि ठाकुर और अनिशा तृतीय स्थान पर रही। वही मासिक धर्म के प्रति छात्राओं ने लघु नाटक के अंतर्गत शानदार प्रस्तुति दी। क्विज प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्रिंसिपल शिव दयाल ने विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट बांट अपने विचार साझा किए। उन्होंने भी माहवारी के प्रति फैली भ्रान्तियों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ, जिला समन्वयक पोषण अभियान विकास शर्मा, अरुन चौहान, प्रो. मनोज कुमार व कॉलेज प्रशासन उपस्थित रहा।