गढ़शंकर : ब्लाक माहिलपुर के गांव मेघोवाल दोआबा की पंचायत बिनां किसी चुनाव चुनी गई। जानकारी मुताबिक गांव मेघोवाल दोआबा की पंचायत जिसमें परमिंदर कौर को सरपंच, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मनजीत कौर, रजनी बाला,रणजीत कौर, सज्जन सिंह तथा परमिंदर सिंह को क्रम कश पंच चुना गया। नव नियुक्त पंचायत ने गांव की खुशहाली के लिए गांव के गुरुद्वारा साहिब में जाकर अरदास की।