होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर में श्री राम लीला कमेटी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से रामलीला मैदान शहीदा रोड में हर वर्ष की तरह करवाई जा रही राम लीला में रावण दहन शाम 5/50 पर किया जाएगा यह जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम ने समूह संगतों को अपील की कि वह समय पर पहुंच कर राम लीला की रौनक का बढ़ाए