स्मारिका का ई-संस्करण भी होगा तैयार ,निमंत्रण कार्ड के लिए प्रारूप आमंत्रित , ईमेल के माध्यम से भेजने होंगे प्रारूप और रचनाएं
चंबा, 3 जुलाई
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के तहत निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में उप समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
मिंजर स्मारिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान अमित मैहरा ने कहा की चंबा ज़िला की समृद्ध लोक-कला एवं संस्कृति , गौरवशाली इतिहास, साहित्य, पर्यटन , व ज़िला की विकास यात्रा से संबंधित विषयों को स्मारिका का हिस्सा बनाया जाए ।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि मिंजर स्मारिका का ई-संस्करण तैयार किया जाए ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग समारिका पढ़ सके ।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि स्मारिका के प्रकाशन में ज़िला के सभी साहित्यकारों, युवा लेखकों की रचनाओं को आमंत्रित किया जाए ।
मिंजर मेला के निमंत्रण कार्ड तैयार करने को लेकर चर्चा के दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ईमेल के माध्यम से 10 जुलाई तक प्रारूप आमंत्रित किए जाएं ।
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के गौरव के अनुरूप व थीम विषय क्लीन चंबा- ग्रीन चंबा से संबंधित उत्कृष्ट प्रारूप को निमंत्रण कार्ड का हिस्सा बनाया जाए । प्रारूप सहायक आयुक्त के ईमेल ac2dc-cha-hp@nic.in पर भेजें जा सकते हैं ।
इसी तरह स्मारिका में प्रकाशन के लिए रचनाओं को ज़िला भाषा अधिकारी के ईमेल पत्ते dlochamba@gmail.com पर भेजना होगा ।
इस अवसर पर एसडीएम चंबा अरुण कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, सहायक आयुक्त राज्य कार एवं आबकारी रवि कुमार जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा , क्यूरेटर भूरी सिंह संग्रहालय नरेंद्र कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार, डॉ.जय श्री, गैर सरकारी सदस्य मोहम्मद अमीन शेख चिश्ती, सुभाष जोशी, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।
मिंजर स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक आयोजित , अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता
Jul 03, 2023