ऊना : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने दुकानों व व्यावसायिक संस्थानों के बंद करने और खुलने का समय निर्धारित किया है। जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को केवल फल-सब्जी और दूध-डेयरी की दुकानें सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रह सकती है। जबकि मिठाई, भुजिया, बेकरी और बार्बर शॉप्स इन दो दिनों में बंद रहेंगी। अन्य व्यावसायिक संस्थानों व दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। जबकि ढाबे, होटल, रेस्टोरेंट, दवाई व चिकित्सा से संबंधित व्यावसायिक संस्थानों के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
मिठाई, भुजिया, बेकरी व बार्बर शॉप्स शनिवार-रविवार को बंदः डीसी
Apr 28, 2021