नंगल-बीजेपी नेता बलविंदर बाली ने पार्टी से नाराज चलते हुए अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के नामांकन वार्ड 11 से दाखिल किए है। बलविंदर बाली ने अपने सम्र्थकों के बड़े समूह के साथ अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के नामांकन दाखिल किए। मीनाक्षी बाली वार्ड 11 से काफी मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही है। बलविंदर बाली बीजेपी से लंबे से जुड़े हुएं है। इस बार भी बलविंदर बाली ने अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के लिए पार्टी से टिक्ट की मांग की थी। पर पार्टी ने उन्हें टिक्ट नही दी। जिसके चलते कुछ बीजेपी वर्करों और अन्य वार्ड वासियों के सम्र्थन से बलविंदर बाली ने अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के आजाद प्रतियाशी के तौर पर नामांकन दाखिल किएं है। राजनीतिक माहिरों का मानना है के 2015 की तरह इस बार भी बाली काफी मजबूत उम्मीदवार है। जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को होने वाला है। बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई का फायदा मीनाक्षी बाली आजाद उम्मीदवार को हो सकता है। क्योंकि बाली जिस मुहल्ले में रहतें है वहां के 500 के करीब वोटर सिर्फ मीनाक्षी बाली को वोट करेंगे।
2015 में भी बलविंदर बाली ने बीजेपी से टिक्ट ना मिलने के कारण आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। उस दौरान अकाली बीजेपी की सत्ता होने के कारण बलविंदर बाली वार्ड में दूसरे नंबर पर रहे थे। वह बीजेपी के प्रत्याशी से 100 के करीब वोटों से रह गए थे। उस दौरान राजनीतिक माहिरों कहना था के आजाद तौर पर दूसरे नंबर रहना बाली की बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगर बाली पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते तो वह बहुत बड़े फर्क के साथ चुनाव जीतते। 2015 के चुनाव में बाली ने सिरफ 100 पोस्टर लगाने का ही खर्चा किया था।
मीनाक्षी बाली ने वार्ड 11 से किए नामांकन दाखिल,मीनाक्षी बाली ने बीजेपी से की थी टिक्ट की मांग वार्ड 11 में बीजेपी की मुश्किलें बड़ी
Feb 03, 2021