मुंह से निकल रहा था खून :  पंजाब के दसूहा घुमारवीं में पुलिस थाने के पास गेस्ट हाउस से मिली 21 साल के युवक की लाश

by
रोहित जसवाल।  बिलासपुर :  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं में एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब के होशियारपुर जिले के एक युवक का शव मिला है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत हत्या या नशे की ओवरडोज से हो सकती है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।  दरअसल, बिलासपुर के घुमारवीं शहर में पुलिस थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में पंजाब का युवक मृत पाया गया है।  युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या और नशे की ओवरडोज सहित हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ।
जांच में सामने आया है कि युवक के साथ कमरे में एक अन्य व्यक्ति भी था, जो घटना के बाद फरार हो गया. उसकी पहचान की जा रही है।  मौके से फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।  कमरे से नशे के लिए इस्तेमाल किया गया एक फॉयल पेपर भी मिला है. एसपी बिलासपुर संदीप कुमार धवल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
तीन दिन से गेस्ट में रुका था युवक
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले शरणदीप सिंह (21) पुत्र जगजीत सिंह, गांव चक्क कासिम, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर, पंजाब ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था।  गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार, यह युवक दिन में बाजार की तरफ आते-जाते रहते थे. दोपहर होने पर जब युवक बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस मालिक ने कमरे में जाकर देखा. कमरे में एक युवक बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पुलिस को दी गई और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. मृतक के नाक से खून निकला हुआ था. पुलिस के मुताबिक, गेस्ट हाउस के रजिस्टर पर केवल मृतक की ही एंट्री दर्ज है. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या या नशे की ओवरडोज से मौत हुई हो सकती है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शादी के बाद कनाडा में रहने लगा कपल – पति को काटनी पड़ी जेल, पंजाब आते ही फिर हुआ अरेस्ट

प्रेम विवाह के बाद पत्नी के साथ कनाडा गए पंजाब के जगरांव के गांव तंलवडी राय के जसप्रीत सिंह को कनाडा सरकार ने भारत वापिस डिपोर्ट कर दिया। कनाडा की जेल में भी जेल...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रकृति ने हिमाचल को आलौकिक सौंदर्य से नवाज़ा है और हिमाचल की मनभावन वादियां देश-विदेश के सैलानियों को करती आकर्षित : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री टउ चोला में 13.25 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गहलोत ने कहा कि पायलट अब हाईकमान हो गए , मैं उन्हें क्या सकता हूं, मैं उन्हें कुछ कहने वाला कौन होता हूं : वसुंधरा राजे सरदार शहर से चुनाव लड़ती,तो हम दोनों पूरे देश में चर्चा में आ जाएंगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रत्याशियों को टिकट बांटने में पायलट की भूमिका को लेकर गहलोत ने कहा कि पायलट अब...
article-image
पंजाब

9 सितंबर को गुरदासपुर जाएंगे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे, जहां हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का आकलन करेंगे और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों...
Translate »
error: Content is protected !!