मुख्यमंत्री की पकड़ ढीली, बजट अनुमान की बैठकों में भी नहीं पहुंच रहे हैं अधिकारी : जयराम ठाकुर

by
सरकार का हाल, महत्वपूर्ण मीटिंग में अधिकारी दे रहे हैं काल्पनिक आंकड़े,  हिमाचल में बनने वाला देश का सबसे बड़ा रोपवे पूर्व की भाजपा सरकार की उपलब्धि
एएम नाथ। मंडी :  अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की सरकार और अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है जिसके कारण प्रदेश वासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के विभिन्न विभाग के सचिव, विभागाध्यक्ष औरअधिकारी बजट अनुमानों के लिए बुलाई गई मीटिंग में नहीं पहुंच रहे हैं। इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग से दूरी बनाना प्रदेशवासियों के हितों के साथ खिलवाड़ करना है। इस सरकार में हर कोई निरंकुश हो गया है। किसी पर भी किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा है। अन्यथा वित्त सचिव के द्वारा बुलाई गई इतनी महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारी कैसे दूरी बना सकते थे? किसी भी प्रदेश में प्लानिंग से जुड़ी मीटिंग अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। जहां पर डिस्कशन के माध्यम से प्रदेश के विकास की रूपरेखा तय की जाती है। जब सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ही प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है तो वे लोग इतनी महत्वपूर्ण बैठकों को कैसे महत्व दे सकते हैं। सरकार कितनी गंभीरता से कम कर रही है इसका आकलन इसी बात से हो जाता है। सरकार का कोई भविष्य नहीं है यह बात अधिकारी समझ गए हैं और वह सरकार से दूरी बना रहे हैं।
                           नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट को लेकर बुलाई गई प्लानिंग की मीटिंग में जो लोग पहुंचे उन्होंने भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई और अपने विभाग के बजट डिमांड को लेकर भी काल्पनिक आंकड़े पेश कर दिए। जिससे मीटिंग में एक अलग असहज स्थिति बन गई। संपूर्ण प्रदेश में इसी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना, अराजकता और उदासीनता का माहौल है। जहां पर कोई विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं। बजट बनाने में भी विभिन्न विभाग के संबंधित एवं जिम्मेदार अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों के इस रवैए पर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। जिस तरह से अधिकारियों की निरंकुशता और मनमर्जी की खबरें अखबारों में छप रही हैं, आपसी कानाफूसी से बाहर आ रही है। वह प्रदेश के लिए किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं कहीं जा सकती हैं। मुख्यमंत्री इन गैर जिम्मेदाराना हरकतों को गंभीरता से लें क्योंकि इनके बहुत दूरगामी परिणाम होते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा की पूर्व की  भाजपा की सरकार के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को यह प्रोजेक्ट दिया था।जिसके तहत देश का सबसे लंबा रोप का निर्माण किया जाना था। केंद्र सरकार द्वारा 1546.40 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी देना भाजपा के डबल इंजन की सरकार के प्रयास का फल था। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्व सरकार में ही हो गए थे। यह रोपवे परियोजना तारादेवी से शुरू होगी और इसमें स्मार्ट पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर का संयोजन मौजूदा परिवहन नेटवर्क के साथ एकीकृत किया जाएगा। यह एक कार्बन न्यूट्रल प्रोजेक्ट होगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय लोगों के आवागमन बल्कि शिमला में पर्यटन की दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश का हर प्रकार से सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया और हिमाचल  सरकार से भी केंद्रीय नेतृत्व के प्रति सामान्य शिष्टाचार निभाने का आग्रह किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

621 करोड़ रुपए के आयुष्मान फंड जारी करने की केंद्र सरकार से पंजाब सरकार ने की अपील

चंडीगढ़, 21 नवंबर: पंजाब सरकार के हेल्थकेयर मॉडल ‘आम आदमी क्लीनिकस’ को अंतरराष्ट्रीय मान्यता को भारत के लिए गौरव की बात बताते हुये पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने...
पंजाब

100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों को 10 लाख की ग्रांट की घोषणा प्रशंसनीय : अरोड़ा

सारंगवाल की सरपंच सुरजीत कौर ने मुख्य मंत्री के साथ गांव में अपनाई जा रही सावधानियों के बारे में आनलाइन की बातचीत गांवों के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं: डा. राज कुमार चब्बेवाल...
article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं ने लखीमपुर में किसानों की हत्यों के खिलाफ किया प्रर्दशन

गढ़शंकर: केंद्री लेखक सभा(सेखों) के आहावान पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडिय़ां चढ़ाकर किसानों की हत्या करने के खिलाफ दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं दुारा...
पंजाब

गढ़शंकर में पड़े 9449 मतों में से 6753 निर्दलीयों को, काग्रेस को 2344 व शिरोमणी अकाली दल को 307 मत पड़े

भाजपा को 27 व बसपा को 18 मत गढ़शंकर: नगर कौसिंल गढ़शंकर के चुनावों में तेरह बार्डो से पार्षद चुनने के लिए 9449 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था। जिसमें से 6753...
Translate »
error: Content is protected !!