मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया छात्र-छात्राओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ: मैदान हो या क्लासरूम, कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी: सुनील शर्मा बिट्टू

by

हमीरपुर 23 अक्तूबर। अंडर-19 छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सोमवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर आरंभ हुई। इसमें जिले भर के स्कूलों के एथलीट भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने ध्वजारोहण और एथलीटों के मार्चपास्ट की सलामी के बाद विधिवत रूप से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि परिश्रम के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान हो या फिर क्लासरूम, विद्यार्थियों को हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सुनील शर्मा बिट्टू ने नवोदित एथलीटों से कहा कि वे हमेशा अपने लिए ऊंचे लक्ष्य तय करें, बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। तभी वे जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सुनील शर्मा ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर ही आज प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं।
इससे पहले आयोजन समिति के सचिव एवं गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य विजय गौतम ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, टीम प्रभारियों, प्रशिक्षकों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जबकि, गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, एडीपीओ सुनील कपिल, ब्वायज स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर, कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद, विभिन्न स्कूलों के टीम प्रभारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सिख समुदाय भड़का : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ

ऊना :   सिख समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में सिख समुदाय में गुस्सा है। बुधवार को विभिन्न सिख संगठनों ने शिरोमणि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पासपोर्ट बनाने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होगा विशेष शिविर

मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को मिलेगी सुविधा चौगान नंबर दो में डाकघर के समीप पार्क होगी मोबाइल वैन : सहायक आयुक्त एएम नाथ। चम्बा :  पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों की सुविधा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुनाव बीतते ही प्यारी बहना सम्मान निधि में लोगों से रिकवरी की पैंतरेबाज़ी कर रही सरकार : जयराम ठाकुर

सुक्खू सरकार ने मातृशक्ति से लेकर किसानों, युवाओं, बागवानों के साथ वादा करके धोखा दिया एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि चुनाव ख़त्म होते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विंटर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए यह एक नवीन पहल : कुलदीप सिंह पठानिया

लोकल, कांगड़ी एवं गदयाली नाइट के साथ कांगड़ा वैली कार्निवल–2025 का भव्य समापन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया रहे मुख्य अतिथि एएम नाथ। धर्मशाला :  कांगड़ा वैली कार्निवल–2025 के अंतिम दिन स्थानीय लोक-संस्कृति, परंपराओं और...
Translate »
error: Content is protected !!