मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किए 69.96 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

by

जिला परिषद हॉल ऊना में हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
ऊना, 11 अक्तूबर: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से जिला ऊना को 69.96 करोड़ रूपये की सौगात दी। उन्होंने जिला के लिए कुल 13 परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 1.36 करोड़ रूपये से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना परिसर में छह टाइप टू क्वाटर्ज़, 16.15 करोड़ रूपये से चिंतपूर्णी-तलवाड़ा रोड़ भरवाई से पक्का टियाला तक सड़क, 16.93 करोड़ रूपये से उठाऊ बेहड़ जसवां, धर्मशाला महंतां, बीजापुर व तलवाल जलापूर्ति परियोजना, 1.46 करोड़ रूपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना सलूरी और 3.77 करोड़ रूपये से बनी उठाऊ जलापूर्ति योजना ग्राम पंचायत नेहरी-नौरंगा व सलाना-मस्लाना का लोकार्पण किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 2.82 करोड़ रूपये से बनने वाले स्टाफ क्वाटर्ज़ भवन चिंतपूर्णी, 11.73 करोड़ रूपये से हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बीत क्षेत्र में छूटे हुए गांवों के लिए बीत सिंचाई परियोजना, 7.23 करोड़ रूपये की लागत से गगरेट विधानसभा के तहत डंगोह, भद्रकाली, नकड़ोह, बवेहड़ मरवाड़ी व रायपुर में 12 टूयबवैल लगाने की परियोजना, 5.29 करोड़ रूपये से गांव जीतपुर बेहड़ी, कुनेरन, गोंदपुर बनेहड़ा, कड व बडोह में आठ टयूबवैलों के सुधारीकरण की परियोजना तथा 3.18 करोड़ रूपये से गगरेट विस में विभिन्न जल आपूर्ति परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत बुनियादी ढांचों के निर्माण जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला परिषद हॉल ऊना, दौलतपुर चौक, बीडीओ कार्यालय अंब तथा मिनी सचिवालय हरोली में किया गया। जिला परिषद हॉल ऊना में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, हरोली में एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, अंब में विधायक बलबीर सिंह तथा दौलतपुर चौक में विधायक राजेश ठाकुर मुख्यतिथि रहे।
जिला परिषद हॉल ऊना में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2 करोड़ से ज्यादा कीमत की चोरी की 14 गाड़ियां बरामद, 5 गिरफ्तार : गैंग का पर्दाफाश, गैंग का मास्टरमाइंड बी.टेक पास इंजीनियर

नई दिल्ली, 13 अप्रैल । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से लाखों कीमत की हाई सिक्योरिटी वाली लग्जरी गाड़ियों को चंद सेकंड में हाईटेक टेकनिक से चुराकर पंजाब और दूसरे राज्यों में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वो क्या न्याय दिलाएंगे …जिनके राज में 1984 के दंगे हुए – राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने एक और यात्रा निकालने की घोषणा कर दी है। बुधवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

35 लाख रुपये का पुरस्कार, DC हेमराज बैरवा ने शिमला में मुख्यमंत्री से किया प्राप्त : जिला सुशासन सूचकांक में हमीरपुर को मिला दूसरा स्थान

हमीरपुर 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक में जिला हमीरपुर ने एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगू का वार्षिक समारोह संपन : 2 करोड़ रुपए के शिलान्यस एवं लोकार्पण ; छात्रों द्वारा आधुनिक तकनीक का उचित उपयोग आवश्यक – संजय अवस्थी

अर्की : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को आधुनिक तकनीक का सकारात्मक सदुपयोग सीखाना आवश्यक है। संजय अवस्थी आज...
Translate »
error: Content is protected !!