मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लॉन्च किया ‘Fast Track Punjab Portal’, रोजगार के अवसरों में भी इजाफा

by
मोहाली : राज्य सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को तेज गति देने और निवेशकों को आसान सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’ की शुरुआत की है। इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।
नया डिजिटल प्लेटफॉर्म राज्य में उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया को पूरी तरह सरल और पारदर्शी बनाएगा। इसके तहत निवेशकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्योगों से जुड़ी सभी आवश्यक मंजूरियां 45 दिनों के भीतर प्रदान की जाएंगी।
-इन्वेस्ट पंजाब का विस्तार
हालांकि मोहाली स्थित ‘इन्वेस्ट पंजाब’ कार्यालय पहले से ही राज्य में औद्योगिक परियोजनाओं के लिए केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है, अब यह डिजिटल पोर्टल उसके कामकाज को और अधिक सुलभ बनाएगा। इन्वेस्टर्स पहले एक बार जमीन व परियोजना से संबंधित जानकारी लेकर फिजिकली आवेदन करते थे, लेकिन अब सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हो सकेंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
-निवेश और रोजगार में उछाल
राज्य सरकार का दावा है कि उनकी नीतियों के परिणामस्वरूप अब तक पंजाब में ₹88,000 करोड़ से अधिक का निवेश आ चुका है और इससे करीब 4 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही सरकार ने लॉजिस्टिक्स और लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए नई नीतियों को भी लागू कर दिया है, जिससे औद्योगिक विकास को और बढ़ावा मिलेगा।
-ग्रीन स्टांप पेपर और सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा
फास्ट ट्रैक पोर्टल के साथ ग्रीन स्टांप पेपर और सिंगल विंडो क्लियरेंस जैसी आधुनिक सुविधाएं भी लागू की गई हैं, जिससे निवेश प्रक्रिया में लगने वाला समय घटेगा और निवेशकों का भरोसा राज्य सरकार में और मजबूत होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मीशो पर बिक रही रही थी लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टीशर्ट, भड़के लोग, प्रोडक्ट हटाया

बेंगलुरु स्थित प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां ‘फ्लिपकार्ट’ और ‘मीशो’ इन दिनों गंभीर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने गैंगस्टर ‘लॉरेंस बिश्नोई’ की तस्वीरों वाली टी-शर्ट्स की बिक्री शुरू कर दी थी।इन टी-शर्ट्स में...
पंजाब

नबालिगा को शादी का झांसा देकर भगा लेने पर एक नामजद

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गांव खुराली बसी के युवक पर आपनी पड़ोसी एक नबालिगा को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा लेने पर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर का उद्घाटन

गढ़शंकर : नजदीकी गांव रामपुर (बिलड़ों) में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से कार्यरत केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा गांव की जरुरतमंद लड़कियों एवं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डलहौजी- खज्जियार  संपर्क सड़क  का सीआरआईएफ के तहत होगा उन्नयन कार्य : विक्रमादित्य सिंह 

ड़लहौजी में बीओटी के आधार पर होगा वाहन पार्किंग स्थलों का संचालन ,  पिछड़े एवं दूरदराज क्षेत्रों के विकास को सरकार की विशेष प्राथमिकता एएम नाथ। चम्बा  :   लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!