गढ़शंकर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विवाह की खुशी में आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यलय में विभिन्न गांवों के सरपंचों ने लड्डू वांटे। इस दौरान उन्हींनो ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को शुभकामनाएं दी और कहा के भगवान दोनो को खुशियां भरी जिन्दगी प्रदान करें। इस समय गढ़ी मानसोबाल के सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच रोशन लाल, सरपंच कैप्टेन ओम प्रकाश, सरपंच रमेश चंद, सरपंच भभीषन डल्लेवाल, सरपंच अशोक, सरपंच शंबू , सरपंच सोहन लाल, सरपंच विनोद व दो दर्जन सरपंच मौजूद थे।
फोटो : बीडीपीओ कार्यलय में लड्डू बाँटते सरपंच ।
मुख्यमंत्री मान के विवाह की खुशी में गढ़शंकर में सरपंचो ने लड्डू वांटें
Jul 07, 2022