मुख्यमंत्री मान ने चेताया – सुखबीर बादल पर हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुए

by
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। बादल पर बुधवार सुबह स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवा करते समय गोली चलाई गई थी।
मान ने पुलिस को घटना की जांच करने का निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री ने हमलावर को पकड़ने में पंजाब पुलिस की तत्परता की भी सराहना की। हमलावर का निशाना इसलिए चूक गया क्योंकि पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।
बादल पर हमला करने की यह घटना मीडियाकर्मियों के कैमरों में कैद हो गयी। बादल को 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के प्रायश्चित के लिए ‘सेवा’का काम सौंपा गया था और मीडियाकर्मी दूसरे दिन की सेवा को कवर करने के लिए यहां एकत्र हुए थे। मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया। यह पंजाब पुलिस की तत्परता का ही नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई।”
तुरंत जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश
उन्होंने कहा, “पुलिस ने अपनी तत्परता से हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की। मैं सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को घटना की तुरंत जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।” वहीं अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बादल पर हुए ‘जानलेवा’ हमले की कड़ी निंदा की और मामले की गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बादल पर नहीं बल्कि स्वर्ण मंदिर के बाहर अपनी ड्यूटी निभा रहे एक ‘सेवादार’ पर हमला था।
सिंह ने कहा, “जब वह (बादल) आज सेवा कर रहे थे तब यह जानलेवा हमला हुआ। सेवादारों और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के कारण गोली उन्हें नहीं लगी। यह सुखबीर बादल पर नहीं बल्कि स्वर्ण मंदिर के बाहर अपनी ड्यूटी निभा रहे सेवादार पर हमला है।” उन्होंने कहा, “हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और पंजाब सरकार से मामले की गहन जांच करने और इस घटना के पीछे कौन है, इसका पता लगाने की मांग करते हैं।”
टेलीविजन फुटेज में हमलावर की हरकतें कैद
पुलिस ने हमलावर की पहचान डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौरा के रूप में की है। हमले के बाद सुरक्षा अधिकारी उसे वहां से ले गये। टेलीविजन फुटेज में हमलावर को धीरे-धीरे बादल की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। बादल पैर में फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर पर बैठे थे और तभी हमलावर अपनी जेब से बंदूक निकालता है लेकिन शिअद नेता के पास सादे कपड़ों में खड़े पुलिस के एक अधिकारी ने तुरंत हमलावर के हाथ पकड़ लिये। हाथापाई में एक गोली बादल के पीछे की दीवार पर लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सुमन लता को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर खेड़ा कलमोट में खुशी का माहौल

खेड़ा कलमोट : 7 सितम्बर: सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल खेड़ा कलमोट में बतौर शिक्षा प्रोवाइडर सेवा निभा रहे सुमन लता को बढिय़ा कारगुजारी के बदले जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा जिला स्तरीय समारोह में लामरिक...
article-image
पंजाब

3400 से ज्यादा लोगो को आखों की रौशनी प्रदान कर चुकी है रोटरी आई बैंक व कारनीयाला ट्रांसर्पोट सुसायिटी होशियारपुर : बहल

गढ़शंकर: राष्ट्रीय नेत्रदान पंद्रहवाड़ा के समापन के बाद सिवल अस्पताल गढ़शंकर में समगाम का आयोजन एसएमओ डा. रमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी आई बैंक व कारनीयाला ट्रांसर्पोट सुसायिटी होशियारपुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूस्खलन ने हिमाचल में मचाई तबाही ; अबतक 366 लोगों की गई जान, 869 से ज्यादा सड़कें बंद

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में माैसम खुलने के बाद भी दुश्वारियां लगातार जारी हैं। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे सहित 869 सड़कें बंद हैं। इसके अतिरिक्त 1,572 बिजली...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाई बहन के प्यार व पवित्र रिश्ते के प्रति समर्पण का प्रतीक है भाई दूज : अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर 3 नवम्बर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाई दूज भाई बहन के प्यार व इस पवित्र रिश्ते के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। उक्त विचार...
Translate »
error: Content is protected !!