मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 लाभार्थियों को मिली 6.22 लाख की आर्थिक सहायता

by

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ काॅलोनी स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री राहत कोष सेे 40 लाभार्थियों को 6.22 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राज्य के गरीब और जरुरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हैै। इस दिशा में मुख्यमंत्री राहत कोष भी गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।
सत्ती ने कहा कि राज्य के नागरिकों, संगठनों सहित अन्य समर्थ व्यक्तियों को समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष में समुचित अंशदान देना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई राशि गरीब व असहाय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बतौर आर्थिक सहायता वितरित की जाती है। इसके अतिरिक्त से प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों, परिवार के कमाने वाले मुखिया की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में तथा गंभीर बीमारियों में चिकित्सा उपचार के लिए भी इस निधि के माध्यम से मदद प्रदान की जाती है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लाखों लोगों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों और उनके परिचारकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से 56 करोड़ रुपये से 16820 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह पर 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई मुख्यमंत्री शगुन योजना से 2389 लाभार्थियों को 7.41 करोड़ की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर खादीे बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज, बीडीसी सदस्य नरेदव सिंह, रायपुर सहोड़ां के प्रधान रोहित कुमार व उपप्रधान सुरजीत सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य पिशोरी लाल, लाल सिंगी के उपप्रधान हरबंस लाल तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लिव इन में रह रही उत्तर प्रदेश की 50 वर्षीय महिला की हत्या : हत्यारा ग्रिफ्तार

नाहन  :  जिला सिरमौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में हरियाणा के एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही उत्तर प्रदेश की महिला की...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रलोभन या रिश्वत की शिकायत के लिए 24 घंटे सक्रिय रहेगा निगरानी कक्ष

हमीरपुर 16 मार्च। लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान रिश्वत या अन्य प्रलोभनों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला...
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी में चालक पद के ड्राइविंग टेस्ट एक व दो अप्रैल को बिलासपुर में

ऊना : आर.एम. एचआरटीसी सुरेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर मंडल के अधीनस्थ हमीरपुर, बिलासपुर, देहरा, ऊना व नालागढ़ के लिए चालक पद के लिए आवेदन करने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लापरवाही से महिला की मौत-निजी अस्पताल में सरकारी डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

रोहित जसवाल। ऊना/ नंगल :   रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सोमवार देर रात स्वजनों ने जमकर रोष व्यक्त...
Translate »
error: Content is protected !!