जाखू : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दशहरे के शुभ अवसर पर श्री हनुमान मंदिर जाखू में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन भी किया।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
Prev
पंजाब के शिक्षा मंत्री के नाम पर DDR दर्ज कर की जाने की बात कही जा रही : असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने का मामले मेँ परिवारवालों और विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने की कारवाई
Nextअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारम्भ : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भगवान श्री रघुनाथ जी की रथयात्रा में भी लिया भाग