एएम नाथ। नई दिल्ली : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, आयोग के सदस्य वीके. पाल और अन्य विशेषज्ञों के पैनल के साथ एक विशेष बैठक की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल का पक्ष मजबूती से रखते हुए वित्त पोषण एजेंसियों और वित्त आयोग के समक्ष आवश्यक रणनीति तैयार करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल समूचे उत्तरी भारत के लिए फेफड़ों का काम कर रहा है, इसलिए वन क्षेत्र तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रदेश को ‘ग्रीन बोनस’ मिलना चाहिए।