मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व विधायक भुट्टो पर जमकर साधा निशाना : भुट्टो उनके पास सिर्फ टेंडर के लिए फोन कराने के लिए आते थे – भुट्टो को वोट की चोट कर सबक सिखाने और जमानत जब्त कराने का जनता से मुख्यमंत्री ने किया आग्रह

by

एएम नाथ। कुटलैहड़, 04अप्रैल । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गुआज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ऊना जिला के विधानसभा हल्का कुटलैहड़ से चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के छह बागियों पर जमकर निशाना साधा। समूर कलां में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ और खाऊ नहीं चलेंगे। 25 विधायकों वाले जयराम ठाकुर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, वह अपने विधायकों को बिकने से बचाएं। वह किसी भी मंडी में बिक सकते हैं, उन्हें बचाकर रखना। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

उन्हीनों ने कहा कि हमारे पास पैसे का नहीं, ईमानदारी, नैतिकता और जनता के हौसले का बल है। उन्हीनों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं, इसका हमारे पास सबूत है। पुलिस जांच में इसकी परतें खुलना शुरू हो गई हैं। होटलों का बिल किसने दिया, किसके पैसे से हेलीकॉप्टरों में घूमे, यह सब अब सामने आ रहा है।सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता इन्हें वोट की चोट कर सबक सिखाएं और इनकी जमानत जब्त करा दें।

कुटलैहड़ में विवेक का नाम सबसे ऊपर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ में काफी काम किया है। उपचुनाव में टिकट के लिए उनका नाम सबसे ऊपर है। इस समय लड़ाई टिकट की नहीं है, असत्य और सत्य के बीच है। कुटलैहड़ में विवेक का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सांसद ऊना से होगा, सतपाल रायजादा जुझारू और मेहनती हैं। लोकसभा की टिकट मिलने पर उनका समर्थन करें।

बागी भुट्टो पर CM का निशाना :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा में कहा कि ऐसे दलाल राजनीति में नहीं चाहिए। इन्हें वोट की चोट कर सबक सिखाएं और इनकी जमानत भी जब्त करा दें।  कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो उनके पास सिर्फ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के टेंडर के लिए अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता को फोन कराने के लिए आते थे।  उन्होंने जनता की समस्याओं को कभी नहीं उठाया. वह जनता से जुड़े कामों को उन्हें पीए के पास दे जाते थे. उन्होंने मुझसे कभी इन्हीं कहा कि लोगों के काम कर दो।  मैं खुद उनके दिए कागज पढ़कर जनता के काम करता रहा. मुख्यमंत्री ने कहा ”अब लड़ाई सत्य और झूठ की है।  झूठ बार-बार सत्य से टकराएगा, भुट्टो बार-बार आकर झूठ बोलेगा। जनता को उसे सबक सिखाना है। ‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी छह सीटें जीतेगी और चारों लोकसभा की सीटों पर भी जीत हासिल करेगी।

कुटलैहड़ से चुनावी शंखनाद :   मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने कुटलैहड़ से चुनावी शंखनाद किया है, हर पंचायत- हर व्यक्ति तक जाकर अपनी आवाज पहुंचाऊंगा। हमीरपुर-ऊना के साथ उपचुनाव की सभी छह सीटें जीतेंगे और चारों लोकसभा की सीटों पर भी जीत हासिल करेंगे। सरकार ने सवा साल के कार्यकाल में 10 में से पांच गारंटियों को पूरा कर दिया है। ओपीएस हमने दी, निराश्रित बच्चों के सुख आश्रय योजना, युवाओं के स्टार्टअप योजना, डे बोर्डिंग स्कूल, दूध पर एमएसपी इत्यादि योजनाएं सरकार शुरू कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गरीब परिवार व किसान का बेटा हूं, संघर्ष कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा हूं, आम आदमी की पीड़ा समझता हूं।

पैसे लेकर विधायकी बेचने वालों को सबक सिखाएं भाजपाई :  भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से उनका आग्रह है, पैसे लेकर विधायकी बेचने वालों को सबक सिखाएं। इन्होंने कांग्रेस से विधायक बनकर भ्रष्टाचार किया, अब भाजपा में जाकर भी भ्रष्टाचार ही करेंगे। ऐसे व्यक्ति कभी आपकी सेवा नहीं करेंगे, यह लूट-खसूट ही करेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब वोट के दम पर सत्ता प्राप्त नहीं कर सके, तो नोट के दम पर कुर्सी हथियाने की कोशिश की।

इस दौरान उपमुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री , विधायक सुदर्शन बबलू , पूर्व विधायक सतपाल रायज़ादा , विवेक शर्मा मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हर मंच से अपने ही विधायकों को कोसना मुख्यमंत्री की बौखलाहट : हर मंच से अपने ही विधायकों को कोसना मुख्यमंत्री की बौखलाहट – जयराम ठाकुर जयराम ठाकुर

भारतीय के लोगों के सुझाव  से ही तैयार होगा बीजेपी  का संकल्प पत्र एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हर मंच से अपनी ही पार्टी...
हिमाचल प्रदेश

बाहरी राज्यों से आने वाले अगुन्तकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य

  हिमाचल के ऊना समेत चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू शिमला। को•रोना महामारी के मामलों में तेजी से हो रही वढ़ौतरी के चलते राज्य सरकार ने चार जिलों कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सैनिक स्कूल के 46वें स्थापना दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को आरएस बाली बांटे पुरस्कार :सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों को मिलता है बेहतरीन माहौल: आरएस बाली

सुजानपुर 02 नवंबर। सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा का 46वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव वीरवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्य अतिथि के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्षेत्रीय अस्पताल में कुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

 उपायुक्त बिलासपुर ने वितरित किए पोषण किट रोहित भदसाली। बिलासपुर, 25 अक्टूबर :  राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत, जिला प्रशासन बिलासपुर, रेडक्रॉस सोसायटी और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय...
Translate »
error: Content is protected !!