मुख्यमंत्री 25.09 करोड़ की सहकारी विकास परियोजना का करेंगे शुभारंभ – सतपाल सिंह सत्ती

by

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का किया निरीक्षण
ऊना, 16 नवंबर – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के 19 नवंबर को प्रस्तावित ऊना दौरे की तैयारियों को लेकर आज छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने मैहतपुर बसदेहड़ा में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे से संबंधित सभी तैयारियां समय सीमा के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान समारोह स्थल और हैलीपैड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि जय राम ठाकुर राज्य स्तरीय सहकार सम्मेेलन में भाग लेेने के लिए ऊना आ रहे हैं तथा वह यहां पर जिला ऊना के लिए 25.09 करोड़ रुपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।
सतपाल सत्ती ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जिला ऊना की समेकित सहकारिता विकास परियोजना के तहत वर्तमान में निर्माण कार्य के लिए 20.43 करोड़ रुपये का ऋण और लगभग 4.65 करोड़ रुपये अनुदान के तौर पर उपलब्ध होंगे।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि समेकित सहकारिता विकास परियोजना योजना कोे राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम द्वारा 1985-86 में शुरु किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कृषि ऋण समितियों और बहुद्देशीय आत्मनिर्भर संस्थाओं का विकास है। राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से समेकित सहकारिता विकास परियोजनाओं की फंडिंग की जाती है। यह फंडिंग मुख्यतः ऋण और अनुदान के रुप में की जाती है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की यह परियोजना तीन वर्षों के लिए होगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से ऋण विशेष तौर पर आधारभूत सुविधाओं जैसे विपणन परिसरों, गोदामों, बैंकिंग काउंटरों, परिवहन वाहनों, छोटी प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के अलावा समितियों की शेयर पूंजी को बढाने के लिए प्रदान किया जाता है जबकि परियोजनाओं के कार्यान्वयन, श्रमशक्ति के विकास सहित प्रशिक्षण व निगरानी इत्यादि के लिए अनुदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला ऊना मंे कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रुप में कार्य करेगा। बैंक के माध्यम से समितियों के लिए 80 प्रतिशत ऋण और 20 प्रतिशत अनुदान के रुप में वित्तीय सहायता का प्रावधान है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, शहरी इकाई प्रधान हरीश पराशर, नगर परिषद मैहतपुर की अध्यक्षा अंजू, उपाध्यक्ष अजय कुमार, समस्त पार्षद, कार्यकारी अधिकारी वर्षा चैधरी, एसएचओ सर्वजीत ढिल्लों, एआरसीएस रतन बेदी, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के महासचिव गौरव जरियाल, ऊना कोफैड के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, शहरी इकाई सचिव अरविंद शर्मा, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाड़लाघाट में स्वीप टीम ने समझाया मतदान का महत्व

अर्की  : ज़िला निर्वाचन विभाग सोलन के सौजन्य से अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम द्वारा अर्की क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए विशेष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गुराड़ स्कूल के बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टाफ को किया जागरूक : चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की गतिबिधियों एवं कार्यप्रणाली की दी विस्तार से जानकारी

बाल विवाह की बुराई को लेकर हुई विशेष चर्चा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी हुई विशेष चर्चा एएम नाथ। चम्बा :  चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च पाठशाला गुराड़ के बच्चों व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों को केवल हिमाचल ने ही मर्ज नहीं किया है। पिछले 10 सालों में देश में 76 हजार स्कूल मर्ज : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधारीकरण की स्थिति में आगे बढ़कर काम कर रही है। स्कूलों को मर्ज करना व शिक्षकों का युक्तिकरण इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।  स्कूलों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जियो टैगिंग आपदा से क्षतिग्रस्त घरों की समयबद्ध सीमा के भीतर की जाए–अनिरुद्ध सिंह

मनरेगा के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 6984 कार्यों के लिए विशेष सेल्फ अनुमोदित 83 करोड़ 50 लाख की राशि होगी व्यय स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए बनेंगे...
Translate »
error: Content is protected !!