मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया बीड़ का दौरा : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का किया निरीक्षण

by

बैजनाथ, 2 जुलाई : मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने रविवार को बीड़ का दौरा किया और अधिकारियों से इस क्षेत्र में साहसी खेलों और पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बीड़ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर डेगी डिवीज़न आफिस तिब्बतियन सेटलमेंट संस्थान बीड़ का भी दौरा किया। संस्थान के अधिकारियों ने मुख्य सचिव का तिब्बती परंपरा से स्वागत किया ।
मुख्य सचिव ने बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पर्यटन एवं साहसिक खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग की स्थापना से पैराग्लाइडर पायलटों के प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विजन के अनुरूप कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप विकसित करने को निर्णायक कदम उठाए गए हैं। उनके विजन को साकार करने में यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने विशेषकर जिले को साहसिक पर्यटन का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग गतिविधियां साहसिक पर्यटन की महत्वपूर्ण घटक हैं। इसके दृष्टिगत बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट के विकास और वहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले के चहुंमुखी विकास पर जोर दे रही है। जिले में जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्राथमिकता है कि सरकार के सभी फ्लैगशिप कार्यक्रमों का जिले में समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कांगड़ा जिले का विकास एक मिसाल बने।
मुख्य सचिव ने बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव, कृषि एवं पशुपालन किशोरी लाल ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नी का बैजनाथ पहुंचने पर टोपी और शॉल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान, एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर, डीएफओ नितिन पाटिल, परियोजना अधिकारी नगर नियोजन अमन सिपहिया, बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा रविंदर बिट्टू, बीड पंचायत के प्रधान सुरेश ठाकुर, नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केवी सलोह में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत सेमीनार आयोजित

ऊना, 4 जुलाई – नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय सलोह मे एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडलाधिकारी (नागरिक) हरोली विशाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। एसडीएम विशाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के 17वें वार्षिक समारोह : लक्ष्य प्राप्ति में कठिन परिश्रम महत्वपूर्ण – अनिरूद्ध सिंह

कसौली : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अनिरूद्ध सिंह आज सोलन के कसौली इंटरनेशनल पब्लिक...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

सबूत मिटाने के लिए 140 फोन बदले : डिजिटल सबूत को छुपाने के लिए सिसोदिया ने ये सब किया

दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी को शराब नीति पर घरते हुए कहा कि कट्टर भ्रष्ट पार्टी आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि दो लोगों को रिमांड पर लिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत : चुराह के विधायक हंसराज पर केस दर्ज करवाने वाली युवती ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेसियों के खिलाफ तीसा थाने में दी शिकायत

एएम नाथ। चम्बा चुराह के विधायक हंसराज के कथित छेड़छाड़ मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती ने पिता के साथ तीसा थाना में पहुंच कर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 10...
Translate »
error: Content is protected !!