मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया बीड़ का दौरा : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का किया निरीक्षण

by

बैजनाथ, 2 जुलाई : मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने रविवार को बीड़ का दौरा किया और अधिकारियों से इस क्षेत्र में साहसी खेलों और पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बीड़ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग के नव निर्मित भवन, लैंडिंग साइट और यहाँ निर्मित पार्किंग तथा वन विभाग द्वारा निर्मित फारेस्ट हट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर डेगी डिवीज़न आफिस तिब्बतियन सेटलमेंट संस्थान बीड़ का भी दौरा किया। संस्थान के अधिकारियों ने मुख्य सचिव का तिब्बती परंपरा से स्वागत किया ।
मुख्य सचिव ने बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पर्यटन एवं साहसिक खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग की स्थापना से पैराग्लाइडर पायलटों के प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विजन के अनुरूप कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप विकसित करने को निर्णायक कदम उठाए गए हैं। उनके विजन को साकार करने में यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने विशेषकर जिले को साहसिक पर्यटन का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग गतिविधियां साहसिक पर्यटन की महत्वपूर्ण घटक हैं। इसके दृष्टिगत बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट के विकास और वहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले के चहुंमुखी विकास पर जोर दे रही है। जिले में जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्राथमिकता है कि सरकार के सभी फ्लैगशिप कार्यक्रमों का जिले में समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कांगड़ा जिले का विकास एक मिसाल बने।
मुख्य सचिव ने बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव, कृषि एवं पशुपालन किशोरी लाल ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नी का बैजनाथ पहुंचने पर टोपी और शॉल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान, एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर, डीएफओ नितिन पाटिल, परियोजना अधिकारी नगर नियोजन अमन सिपहिया, बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा रविंदर बिट्टू, बीड पंचायत के प्रधान सुरेश ठाकुर, नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विकास बग्गा उर्फ़ विकास प्रभाकर की हत्या की जांच करेगी NIA : केंद्रीय गृह मंत्रालय हत्याकांड से जुड़ी पूरी जांच रिपोर्ट की तलब

वरिंदर प्रताप सिंह । नई दिल्ली: नंगल में विश्व हिंदू परिषद नेता विकास बग्गा उर्फ़ विकास प्रभाकर की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुनिहार में किसान मेला आयोजित : किसानों की आर्थिकी को मज़बूत करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य- संजय अवस्थी

अर्की :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग एवं राज्य की भौगोलिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन : यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए चर्चा

ऊना : पुलिस सदर थाना ऊना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 तक : कर्नल बीएस भंडारी

हमीरपुर 20 मार्च। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 मार्च को रात 11ः59 बजे तक किया...
Translate »
error: Content is protected !!