डीसी के निर्देशों पर मैहिंदवानी के सरकारी स्कूल में मुफत मैडीकल कैंप कल 24 जून क
गढ़शंकर : जिलाधीश के निर्देशों के पर 24 जून को सरकारी स्कूल में मुफत मैडीकल कैंप लगाया जा रहा। यह मैडीकल कैंप सुवह नौ वजे शुरू हो जाएगा। जिसमें बिभिन्न बिमारियों के माहिर डाकटर मरीजों का चैकअप कर दवाईयां देगें। यी जानकारी लोक बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार व पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि स्वास्थय विभाग की टीम ने गांव मैहिंदवानी व मैहिंदवानी गुज्जरां घर घर जाकर सर्वे किया था जिसमें पता चला कि काफी संख्यां में लोगो सांस संबंधी दिक्कतें है और टीबी, चमड़ी के रोगों, आखों में जलन व खांसी जुकाम की दिक्कत पाई गई। उन्होंने बताया कि इन बिमारियों का मुख्य कारण हिमाचल प्रदेश में लगे उद्योग का प्रदूषण है। उन्होंने दोनों गावों मे ंसाथ लगते गावों के लोगो से कैंप में आकर चैकअप करवा कर ईलाज करवाने का आग्राह किया है।