गिरफ्तार साथियों को तुरंत रिहा किया जाए….पससफ़ नेता।
गढ़शंकर, 24 मई : पंजाब सुबर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन की गढ़शंकर यूनिट की हंगामी मीटिंग शाम सुंदर कपूर की अध्यक्षता में बुलाई गई। इस मीटिंग में जत्थेबंदी के राज्य प्रधान सतीश राणा को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह के इशारे पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। जिला प्रधान मखन सिंह वाहिदपुरी ने बताया कि सतीश राणा व गुरबिंदर सिंह और मिड डे मील वर्कर यूनियन के नेता शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गए समय पर अपनी मांगों के संबंध में मिलने पहुंचे थे लेकिन शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा दोनो को मीटिंग में जाने से रोका और पुलिस द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें गिरफ्तार कर सेक्टर नंबर 3 में ले गए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्कर ने दोनों नेताओं की गैरमौजूदगी में मंत्री से मीटिंग में जाने से इंकार कर दिया और उन्होंने सरकार व मंत्री की तानाशाही के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि इस घटना से आम आदमी पार्टी की सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आया है। मुलाजिम नेताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री सत्ता के नशे में लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राणा की गिरफ्तारी के खबर मिलते ही मुलाजिम नेता चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं और फैसला किया है कि गुरुवार को राज्य में जिला स्तरीय व ब्लाक स्तर पर शिक्षा मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे। इस मीटिंग में रामजी दास चौहान, नरेश बग्गा, बलवीर सिंह बैंस व जीत सिंह बग्वाई वी उपस्थित थे।
मुलाजिम नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का ऐलान।
May 24, 2023